scorecardresearch
 

Rajasthan Rains: भारी बारिश के चलते राजस्थान के इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात, ट्रेनों पर पड़ा ये असर

Rainfall Updates: खराब मौसम के कारण उत्तर पश्चिमी रेलवे (NWR) ने सात ट्रेनों को रद्द कर दिया, छह ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया और दो अन्य को डायवर्ट कर दिया. रद्द होने वाली ट्रेनों में जोधपुर-जैसलमेर, जैसलमेर-जोधपुर, जोधपुर-भोपाल, भोपाल-जोधपुर, जोधपुर-बाड़मेर, जोधपुर-हिसार और हिसार-बीकानेर शामिल हैं. इस बीच बारिश के पानी में कई वाहनों के बहने की भी खबर है.

Advertisement
X
Flood like situation in several district of Rajasthan( Pic credit: PTI)
Flood like situation in several district of Rajasthan( Pic credit: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छह ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द
  • दो को डायवर्ट कर दिया गया

Weather Forecast: देश के कई राज्य में इन दिनों भारी बारिश का सामना कर रहे हैं. राजस्थान के जोधपुर, भीलवाड़ा और चित्तोड़गढ़ में भी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. सड़कों पर घुटने तक पानी भऱा हुआ है. रेलवे ट्रैक जलमग्न हैं. इन सबके बीच जोधपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है.

जोधपुर में हुई दर्दनाक घटना

जोधपुर के भोपालगढ़ एसएचओ खेड़ापा नेमाराम मुताबिक 5 बच्चे, जिसमें एक बच्ची भी शामिल थी गड्ढे में नहा रहे हैं. इस दौरान गहरे पानी में गिरने से 4 की डूबकर मौत हो गई. एक बच्चा किसी तरह से गड्ढे से बाहर निकलने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अनीता (15), संजू (16), पिंटू (12) और किशोर (12) के रूप में हुई है.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी मृतकों के परिवार को चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा जो बच्चा डूबने से बच गया उसे मुख्यमंत्री राहत कोष से 20,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. 

इतनी ट्रेनें की गई रद्द

बता दें खराब मौसम के कारण, उत्तर पश्चिमी रेलवे (NWR) ने सात ट्रेनों को रद्द कर दिया, छह ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया और दो अन्य को डायवर्ट कर दिया. रद्द होने वाली ट्रेनों में जोधपुर-जैसलमेर, जैसलमेर-जोधपुर, जोधपुर-भोपाल, भोपाल-जोधपुर, जोधपुर-बाड़मेर, जोधपुर-हिसार और हिसार-बीकानेर शामिल हैं.

Advertisement

कई वाहनों के डूबने की खबर

इस बीच बारिश के पानी में कई वाहनों के बहने की भी खबर है. इसके अलावा भीलवाड़ा में, आजाद नगर में एक इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया, जिसमें एक 55 वर्षीय महिला घायल हो गई है.

इतनी दर्ज की गई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा में मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक 21 सेंटीमीटर बारिश हुई. इस दौरान चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली, नागौर और जालोर जिलों के कई हिस्सों में भी भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक चित्तौड़गढ़ था में 18 सेंटीमीटर बारिश हुई, जालोर में 215.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं जोधपुर में फलोदी में 58.4 मिमी बारिश हुई है. 

कई इलाके जलजमाव का सामना कर रहे हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया अचानक हुई बारिश के कारण जोधपुर के कई इलाके जलजमाव का सामना कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को सतर्क रहने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी दिए हैं. मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि 28-29 जुलाई तक राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है. 

 

Advertisement
Advertisement