राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया. इस दौरान कई दुकानों को आग लगा दी गई. वाहन फूंक दिए गए. पुलिस ने बाद में कार्रवाई कर दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है.
ये घटना राजस्थान के सूरसागर थाना इलाके की है. यहां ईदगाह के पास एक दीवार के निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवा दिया था. लेकिन रात सात बजे के बाद एक पक्ष के लोग उग्र हो गए. इस बीच पथराव शुरू हो गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हालात पर काबू नहीं पा सके, जिसके बाद अधिकारियों को जानकारी मिलने पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई. लेकिन तब तक हालत बेकाबू हो गए थे.
आलम ऐसा था कि इस बीच कुछ दुकानों में आग भी लगाई गई. कुछ वाहनों को भी आग के हवाले किया गया. इसके बाद रात 12 बजे बाद पुलिस ने लोगों को घरों से निकालकर हिरासत में लेना शुरू कर दिया. करीब एक दर्जन लोगों को थाने ले जाया गया.
इस बीच रात लगभग 11.45 बजे पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. इस घटनाक्रम में पुलिसकर्मी भी घायल हुए. देर रात को सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिस तरह से लोगों को घरों से निकालकर मारा गया है, बच्चों के साथ मारपीट की गई है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से पिछले तीन-चार दिनों में तनावपूर्ण घटनाएं हुई है, उससे लगता है कि कुछ लोग बीजेपी की सरकार को पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.