फिल्म 'पुष्पा 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उन्हें चार दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि एक बच्चा बेहोश हो गया था. इस मामले में जहां एक तरफ एक्टर की गिरफ्तारी हुई है तो वहीं दूसरी ओर संध्या थियेटर, जहां ये हादसा वह भी सवालों के घेरे में हैं. इसी बीच थिएटर मैनेजमेंट ने दावा किया है, कि उन्होंने एक्टर के आने के दो दिन पहले पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा की मांग की थी.
संध्या थिएटर की तरफ से दिया गया लेटर आया सामने
हैदराबाद के संध्या थिएटर और पुलिस प्रशासन के बीच अभिनेता अल्लू अर्जुन के आने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. थिएटर प्रबंधन ने दावा किया है कि उन्होंने अभिनेता के आगमन से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी. थिएटर प्रबंधन का कहना है कि पुष्पा 2 के प्रचार के दौरान अल्लू अर्जुन के आने की जानकारी उन्होंने लिखित रूप में पुलिस को दी थी. इसके बावजूद, पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

दूसरी ओर, पुलिस का कहना था कि उन्हें अभिनेता के आने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी. इस बयान के बाद जब थिएटर प्रबंधन ने अपनी ओर से दी गई सूचना के सबूत सामने रखे, तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.
4 दिसंबर को संध्या थिएटर में हुई थी स्पेशल स्क्रीनिंग
4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने अल्लू अर्जुन भी थिएटर पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हुई. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हुए हैं.