scorecardresearch
 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए रामलला के दर्शन, सरयू घाट पर महाआरती में भी हुईं शामिल

राम मंदिर में दर्शन से पहले राष्ट्रपति सरयू नदी के घाट पर भी महाआरती भी शामिल हुईं. राष्ट्रपति ने कुबेर टीला में भी पूजा की और दिव्य पक्षी जटायु की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अयोध्या पहुंचने पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत किया.

Advertisement
X
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामलला के दर्शन किए
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामलला के दर्शन किए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अयोध्या के राम मंदिर पहुंचीं और राम लला के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर में राम लला की आरती भी की. दरअसल, राम मंदिर बनने के बाद यह राष्ट्रपति का पहला अयोध्या दौरा है. राम मंदिर आने से पहले राष्ट्रपति ने अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर जाकर दर्शन और आरती की. 

राम मंदिर में दर्शन से पहले राष्ट्रपति सरयू नदी के घाट पर भी महाआरती भी शामिल हुईं. राष्ट्रपति ने कुबेर टीला में भी पूजा की और दिव्य पक्षी जटायु की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अयोध्या पहुंचने पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत किया.

दर्शन के बाद, राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में बताया कि उन्हें प्रभु श्री राम के दिव्य बाल रूप को देखने का सौभाग्य मिला है. राम मंदिर भारतीय समाज और संस्कृति के आदर्शों का जीवंत प्रतीक है. राम मंदिर लोगों को सभी के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया और सभी नागरिकों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने न्यूज एजेंसी से बातचती में कहा, "बहुत आनंद आया. राष्ट्रपति ने राम लला के दर्शन किए. उन्होंने आरती की. मुझे लगता है कि यह भगवान राम के सभी भक्तों के लिए एक सबक है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भगवान राम के प्रति कितने समर्पित हैं."

Advertisement

उत्तराखंड सीएम भी पहुंचे राम मंदिर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बुधवार को राम मंदिर पहुंचे और राम लला के दर्शन किए. दरअसल, धामी की मौजूदगी में बुधवार को संसदीय क्षेत्र अयोध्या (उत्तर प्रदेश) से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसके बाद उत्तराखंड सीएम राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. इसको लेकर सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी वीडियो शेयर किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement