scorecardresearch
 

प्रज्वल रेवन्ना रेप केस: आज फैसला सुनाएगी अदालत, SIT ने सौंपा वीडियो ट्रांसफर से जुड़ा ब्यौरा

विशेष अदालत ने उन तकनीकी मुद्दों को लेकर कुछ स्पष्टीकरण मांगा था, जो कथित सेक्स वीडियो को आरोपी प्रज्वल के मोबाइल से उसके ड्राइवर कार्तिक के मोबाइल में ट्रांसफर करते समय सामने आए थे. मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने अदालत को इस संबंध में विस्तृत जानकारी सौंप दी है.

Advertisement
X
प्रज्वल रेवन्ना पर चार अलग-अलग बलात्कार के मामलों में केस दर्ज हैं. (File Photo: ITG)
प्रज्वल रेवन्ना पर चार अलग-अलग बलात्कार के मामलों में केस दर्ज हैं. (File Photo: ITG)

बेंगलुरु में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए गठित एक विशेष अदालत ने पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ चल रहे रेप के मामले में अपना आदेश शुक्रवार (1 अगस्त) तक के लिए टाल दिया था. मामले में कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा.

विशेष अदालत ने उन तकनीकी मुद्दों को लेकर कुछ स्पष्टीकरण मांगा था, जो कथित सेक्स वीडियो को आरोपी प्रज्वल के मोबाइल से उसके ड्राइवर कार्तिक के मोबाइल में ट्रांसफर करते समय सामने आए थे. मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने अदालत को इस संबंध में विस्तृत जानकारी सौंप दी है.

1 अगस्त को फैसला सुनाएगा अदालत

स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अशोक नायक ने बताया कि अब अदालत इस मामले में 1 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी. प्रज्वल रेवन्ना पर चार अलग-अलग बलात्कार के मामलों में केस दर्ज हैं. 28 अप्रैल से 10 जून 2024 के बीच पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कुल चार एफआईआर होलेनरसीपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गईं. 

सीआईडी के तहत गठित एसआईटी कर रही जांच

इसके अलावा, बेंगलुरु स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए, जिनमें से एक सीआईडी के अधीन साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुआ. प्रज्वल रेवन्ना के पिता और होलेनरसीपुरा के विधायक एच.डी. रेवन्ना तथा अन्य के खिलाफ केआर नगर पुलिस स्टेशन में एक अलग मामला भी दर्ज किया गया है. इन सभी मामलों की आगे की जांच सीआईडी के तहत गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंप दी गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement