तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक सफेद कार से महिला के चीखने की आवाज की घटना के बाद सनसनी फैल गई. इस मामले की खबर मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. हालांकि न तो किसी महिला के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई और न ही अपहरण की पुष्टि हो सकी, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेकर हर एंगल से जांच कर रही है.
एजेंसी के मुताबिक, रात में एक राहगीर महिला और एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ने 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी कि उन्होंने एक सफेद रंग की कार में एक महिला को मदद के लिए चिल्लाते हुए देखा. कार तेज रफ्तार में एक रिहायशी इलाके से निकल रही थी. यह सूचना मिलते ही कोयंबटूर पुलिस ने तुरंत अलर्ट जारी किया और शहर में नाकेबंदी कर दी.
कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त ए. सरवण सुंदर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. फुटेज में कार को सुलूर इलाके की एक बेकरी के पास से गुजरते हुए देखा गया, लेकिन गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट नहीं दिख पाया. अधिकारी ने कहा कि अब तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि कार में कोई महिला थी या नहीं. फुटेज धुंधला है, लेकिन हम जांच जारी रखे हुए हैं.
आयुक्त ने यह भी कहा कि अब तक किसी भी व्यक्ति ने किसी महिला के लापता होने की शिकायत दर्ज नहीं कराई है. बावजूद इसके पुलिस किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही है. हम इस मामले को पूरी गंभीरता से देख रहे हैं. अगर कोई खतरे में है, तो उसे सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है.
पुलिस ने शहर के कई इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी और आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कार किसी लोकल निवासी की थी या बाहर से आई थी. कोयंबटूर पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द इस मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी.