पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में मिट्टी माफियाओं ने पुलिस पर घात लगाकर हथियारों से हमला किया जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस की टीम पर मिट्टी माफियाओं ने यह हमला चंडीतला इलाके के गोकुलपुर में किया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस वालों पर लोहे के रॉड से हमला किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला स्थानीय मिट्टी माफिया शेख समसुद्दीन के नेतृत्व में किया गया .घटना की जानकारी देते हुए हुगली ग्रामीण पुलिस के एसपी अमनदीप ने बताया कि चंडीतला थाना इलाके के गोकुलपुर में पुलिस की टीम पर बदमाशों ने हमला किया.
एसपी ने कहा, मिट्टी माफिया अवैध खनन करके ट्रकों में अवैध रूप से मिट्टी पत्थर इत्यादि ले जा रहे थे. उसी वक्त मौके पर पुलिस पहुंच गई और कागजों की जांच पड़ताल करने लगी. आरोपियों के पास सभी दस्तावेज अवैध पाए गए.
उन्होंने कहा, पुलिसबल जब तक इस घटना के बारे में कुछ समझ पाती उन पर घात लगाकर हमला कर दिया गया. हमले में 6 पुलिसवाले घायल हो गए. घटना की खबर मिलते ही भारी संख्या में चंडीतला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है . बाकी के अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस की तलाशी अभियान चला रही है.
बता दें कि बुधवार को ही उत्तर प्रदेश के बांदा में भी खनन माफिया बेलगाम नजर आए थे. बांदा के कनवारा गांव में खेत जा रहे एक किसान को खनन माफिया के ट्रैकर ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. किसान की मौत से गुस्साए गांव वालों ने आरोपी खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया और इंसाफ की मांग करने लगे.
इनपुट- भोला नाथ साहा
ये भी पढ़ें: