scorecardresearch
 

कुछ राज्यों ने नहीं लागू की थी वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम, SC के फैसले के बाद करना होगा: PM मोदी

केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना को गुरुवार को 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PIB)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PIB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र की डिजिटल इंडिया योजना को 6 साल
  • पीएम मोदी ने लाभार्थियों से किया संवाद

केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना को गुरुवार को 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया. पीएम मोदी ने इस दौरान भीम ऐप, वन नेशन-वन राशन कार्ड समेत अन्य कई योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया, पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में टेक्नोलॉजी ने आम लोगों को फायदा पहुंचाया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया ने भारत के सपनों को आगे बढ़ाया है और आम आदमी को लाभ पहुंचाया है. डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत की साधना है, ये सशक्त होते भारत का जयघोष है. पीएम मोदी ने कहा कि वन नेशन-वन राशन कार्ड से सबसे अधिक फायदा मजदूरों को हुआ है, कई राज्यों ने इसे लागू नहीं किया था. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है, जिसके बाद सभी को इस स्कीम को लागू करना होगा.  

लाभार्थियों से पीएम मोदी का संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों से बात की. पीएम ने साथ ही दीक्षा प्रोग्राम के जरिए बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर्स से संवाद किया और कोरोना काल में इससे कैसे मदद पहुंची, इसकी जानकारी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत ना आए और डिजिटली पढ़ाई होती रहे.

Advertisement

पीएम मोदी ने इस दौरान महाराष्ट्र के किसान से भी चर्चा की, जो ऑनलाइन अपनी फसलों को बेच रहे हैं. पीएम मोदी ने यहां डॉक्टर्स डे की भी लोगों को बधाई दी. पीएम मोदी ने इनके अलावा वन नेशन-वन राशन कार्ड के लाभार्थियों से भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वन नेशन-वन राशन कार्ड से मजदूरों को सीधा लाभ हो रहा है. 

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में मौजूद नाज़रीन से बात की, जो कि स्वनिधि योजना का लाभ उठा रही हैं. नाज़रीन ने इस दौरान बताया कि वह अब अपनी दुकान पर डिजिटल तौर पर ही पैसा लेती हैं. मेघालय की वांडामेफी को पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान उनकी सगाई के लिए भी शुभकामनाएं दीं. 

 

Advertisement
Advertisement