scorecardresearch
 

'शाहबानो केस की वजह से उल्टी चल पड़ी गाड़ी को इसी सदन ने ठीक किया...', पुरानी संसद के विदाई भाषण में बोले पीएम मोदी

सेंट्रल हॉल में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज नए संसद भवन में हम सब मिलकर नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं. आज हम यहां विकसित भारत का संकल्प दोहराने, संकल्पबद्ध होने और उसको परिपूर्ण करने के लिए जी-जान से जुटने के इरादे से नए भवन की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं. 

Advertisement
X
पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल में सांसदों को किया संबोधित
पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल में सांसदों को किया संबोधित

आज पुरानी संसद में आखिरी दिन है. देश को आजादी के 75 साल बाद आज नया संसद भवन मिल जाएगा. विशेष सत्र में पुरानी संसद के विदाई भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने और तीन तलाक जैसे मुद्दों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि शाहबानो केस की वजह से उल्टी चल पड़ी गाड़ी को सदन ने ठीक किया. 

सेंट्रल हॉल में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज नए संसद भवन में हम सब मिलकर नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं. आज हम यहां विकसित भारत का संकल्प दोहराने, संकल्पबद्ध होने और उसको परिपूर्ण करने के लिए जी-जान से जुटने के इरादे से नए भवन की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं. 

पीएम मोदी ने कहा, ये भवन और उसमें भी ये सेंट्रल हॉल हमारी भावनाओं से भरा हुआ है, ये हमें भावुक भी करता है और हमें हमारे कर्तव्यों के लिए प्रेरित भी करता है. 1952 के बाद दुनिया के करीब 41 राष्ट्राध्यक्षों ने इस सेंट्रल हॉल में हमारे सभी माननीय सांसदों को संबोधित किया है. हमारे सभी राष्ट्रपति महोदयों के द्वारा 86 बार यहां संबोधन दिया गया है. 

संसद ने ट्रांसजेंडर को न्याय दिया

Advertisement

पीएम ने कहा, संसद ने बीते वर्षों में ट्रांसजेंडर को न्याय देने वाले कानूनों का भी निर्माण किया. इसके माध्यम से हमने ट्रांसजेंडर को भी सद्भाव और सम्मान के साथ नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाकी सुविधाएं देने की दिशा में कदम बढ़ाया है. इसी संसद की वजह से मुस्लिम माताओं-बहनों को न्याय मिला, 'तीन तलाक' का विरोध करने वाला कानून एकजुट होकर यहां से पारित हुआ. 

जम्मू कश्मीर का भी किया जिक्र

पीएम ने कहा, आज जम्मू कश्मीर शांति और विकास के रास्ते पर चल पड़ा है और नई उमंग, नए उत्साह, नए संकल्प के साथ वहां के लोग आगे बढ़ने का कोई मौका अब छोड़ना नहीं चाहते. हमने इस सदन में अनुच्छेद-370 से मुक्ति पाने, अलगाववाद एवं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने का महत्वपूर्ण कदम उठाया. इस काम में माननीय सांसदों और संसद की बहुत बड़ी भूमिका है. जम्मू कश्मीर में इसी सदन में निर्मित संविधान लागू किया गया. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज तक, लोकसभा और राज्यसभा द्वारा संयुक्त रूप से 4,000 से अधिक कानून पारित किए गए हैं. इसके अलावा दहेज निषेध कानून और आतंकवाद विरोधी कानून जैसे कई महत्वपूर्ण कानून संसद के संयुक्त सत्र के दौरान और इसी सेंट्रल हॉल में ही पारित किये गये हैं.

पीएम मोदी ने कहा, Technology की दुनिया में भारत का नौजवान जिस प्रकार आगे बढ़ रहा है, वो पूरे विश्व के लिए आकर्षण और स्वीकृति का केंद्र बन रहा है. 

पीएम ने कहा, ''मैंने लाल किले से कहा था- यही समय है, सही समय है. एक के बाद एक घटनाओं पर नजर डालें तो हर एक घटना इस बात की गवाह है कि आज भारत एक नई चेतना के साथ जाग उठा है. भारत एक नई ऊर्जा से भर गया है. यही चेतना और ऊर्जा करोड़ों लोगों के सपनों को संकल्प में बदल सकती है और उन संकल्पों को हकीकत में बदल सकती है..."

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, अमृतकाल के 25 वर्षों में भारत को अब बड़े कैनवास पर काम करना ही होगा. हमें आत्मनिर्भर भारत बनाने के लक्ष्य को सबसे पहले परिपूर्ण करना चाहिए. 

उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि दुनिया में भारत का युवा अग्रिम पंक्ति में खड़ा दिखे. भारत दुनिया की आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है और जरूरत को पूरा कर कर अपनी जगह भी बना सकता है. भारत के नौजवानों का सामर्थ्य ढंका बचाने में कमी नहीं छोड़ेगा. 


पीएम ने कहा, हमें ये सुनिश्चित करना है कि संसद का हर कानून, संसद की हर चर्चा, संसद का हर संदेश भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला हो! ऐसा करना हमारा कर्तव्य है, हमारी जिम्मेदारी है! हमारा देश हमसे यही अपेक्षा करता है और हमें इसे पूरा करना सुनिश्चित करना चाहिए.

हम गरीब को, दबे कुचले को सुविधा दें तो यह सामाजिक न्याय है. लेकिन अगर उसके घर के पास तक सड़क बन जाए, बच्चे पढ़ाने के लिए स्कूल खुल जाए, तो ये भी सामाजिक न्याय ही है. अगर देश का कोई हिस्सा विकास से पीछे छूट जाए तो ये भी सामाजिक न्याय के खिलाफ है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement