scorecardresearch
 

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल, तय होंगे चुनावी राज्यों के उम्मीदवार

पांच राज्यों में चुनावी हलचल के बीच कल और 1 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. इस बैठक में चुनावी राज्यों के उम्मीदवार तय किए जाएंगे. बैठक खत्म होने के एक दिन बाद यानी 2 अक्टूबर को पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर चले जाएंगे.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (File Photo)
पीएम नरेंद्र मोदी (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जल्द ताबड़तोड़ दौरे करने वाले हैं. इसके तहत ही पीएम मोदी 2 अक्टूबर को राजस्थान के दौरे पर रहने वाले हैं. इससे पहले 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. इस बैठक में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे. मीटिंग में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर भी मुहर लगेगी.

बता दें कि चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए सात या आठ अक्टूबर को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सहित तीनों आयुक्त, अन्य उपायुक्त और आयोग के कई विभागों के सचिव और निदेशक भी दोनों राज्यों के दौरे पर जाएंगे. आयोग की टीम तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक तेलंगाना का दौरा करेगी. वहां से लौटने के बाद आयोग कभी भी चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.

पिछली बार 2018 में चुनाव आयोग ने इन राज्यों में मौजूदा विधानसभा चुनाव के लिए छह अक्तूबर 2018 को घोषणा की थी. आयोग ने नक्सल प्रभावित इलाकों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान करवाया था.पहले चरण में 12 नवंबर को 18 सीटों पर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 हलकों में वोट डाले गए थे. मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में ही मतदान करवाया गया था. मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को जबकि राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसंबर को वोट डलवाकर 11 दिसंबर को सभी पांचों विधानसभा की मतगणना और नतीजे भी घोषित हो गए थे.

Advertisement

इन 5 राज्यों में होने हैं चुनाव

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल दिसंबर से जनवरी 2024 तक है. 40 सीटों वाले मिजोरम में 17 दिसंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. वहीं, छत्तीसगढ़ का कार्यकाल 3 जनवरी, एमपी का 6 जनवरी, राजस्थान का 14 जनवरी और तेलंगाना का 16 जनवरी को कार्यकाल खत्म हो रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement