
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किए. इसके अलावा पीएम मोदी ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी हुए टिकटों की एक पुस्तिका का भी विमोचन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पोस्टल स्टैंप का कार्य हम सभी जानते हैं लेकिन पोस्टल स्टैंप एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
उन्होंने कहा कि पोस्टल स्टैंप इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों, विचारों और इतिहास को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी होते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये टिकट केवल कागज का टुकड़ा नहीं है, ये टिकट केवल कोई कला का कार्य नहीं है ये इतिहास की किताबों, कलाकृतियों के रूपों और ऐतिहासिक स्थलों के सबसे छोटा रूप भी होते हैं.'

राम भारत से बाहर भी आदर्श
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'जब कोई पत्र या डाक पत्र भेजता है तो वह सहज रूप से इतिहास के किसी अंश को भी किसी और तक पहुंचा देता है. ये टिकट कोई पेपर का टुकड़ा नहीं है, ये बड़े ग्रन्थ और बड़ी सोच का दस्तावेज भी होता है. इन डाक टिकटों से हमारी युवा पीढ़ी को बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलेगा.'


टिकटों पर जारी की गई पुस्तिका का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'राम भारत से बाहर भी उतने ही आदर्श हैं जितना भारत में हैं. आधुनिक समय में भी अनेक राष्ट्रों ने उनके चरित्र की सराहना की है. यह एल्बम भगवान राम और मां जानकी के जीवन की एक सैर भी कराएगी.'
6 टिकट किए गए हैं जारी
इन टिकटों के डिजाइन में जो घटक शामिल हैं उनमें शामिल हैं- i) राम मंदिर, ii) चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', iii) सूर्य, iv) सरयू नदी, (v) मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियां.

कुल 6 टिकट पीएम मोदी ने जारी किए जिनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और माँ शबरी शामिल हैं. सूर्य की किरणों और चौपाई की सोने की पत्ती इस लघु शीट को एक राजसी प्रतीक बनाती है. पांच भौतिक तत्व यानी आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल, जिन्हें 'पंचभूत' के रूप में जाना जाता है, उन्हें विभिन्न डिजाइन तत्वों के माध्यम से परिलक्षित किया गया है.

स्टाम्प पुस्तिका विभिन्न समाजों पर श्री राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है. 48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं.