scorecardresearch
 

मणिपुर पर PM का बयान, कितनी देर से, कितना दुरुस्त: दिन भर, 20 जुलाई

मणिपुर में महिलाओं के साथ सेक्शुअल असॉल्ट का वीडियो वायरल होने के बाद आज प्रधानमंत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी लेकिन वे कितनी देर से और कितनी दुरुस्त आए हैं? राजस्थान कांग्रेस की चुनाव कमेटी में किन नेताओं को जगह मिली है और क्या ये मान लिया जाए कि सचिन पायलट अब किनारे कर दिए गए हैं? हरियाणा में जेंडर रेशियो बढ़ रहा था, लेकिन अचानक इसमें गिरावट क्यों आने लगी है? पैसे ख़र्च करने का सबसे बेहतर जरिया क्या है, सुनिए आज के 'दिन भर' में कुलदीप मिश्र से.

Advertisement
X
Manipur violence PM Modi
Manipur violence PM Modi

मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच का तनाव हर दिन नासूर बन रहा है. महिलाओं को नग्न करके उनकी परेड निकाली जा रही है, उनसे सेक्शुअल असॉल्ट किया जा रहा है. डेढ़ महीने बाद एफआईआर दर्ज होती है लेकिन दो महीने तक गिरफ्तारी नहीं होती. वीडियो वायरल होने के बाद होती भी है, लेकिन अनेक आरोपियों में से सिर्फ एक की.

देर कर दी आते आते!

मणिपुर में दो महिलाओं से भीड़ की अभद्रता का वीडियो वायरल होने के ठीक बाद आज संसद का मॉनसून सेशन शुरू हुआ और विपक्ष सरकार पर हमलावर रही. मुद्दे पर चर्चा नहीं हो पाई और सदन अब कल तक के लिए स्थगित हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मुद्दे पर सुओ मोटो लेकर सरकार को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस ख़बर के सामने आते ही कल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुप्पी तोड़ने का दबाव बन रहा था, आज आख़िरकार उनका मौन टूटा. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री बोले तो ज़रूर, लेकिन जो बोले, वो नाकाफी है.

मणिपुर में आर्टिकल 355 लागू है. यानी लॉ एंड ऑर्डर अब सीधे केंद्र सरकार देख रही है, वहां केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हैं. यानी जो वहां हुआ, उसकी प्राथमिक ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार की बनती है.तो ये जो वीडियो वायरल हुआ है, वो घटना हुई कैसे, किन परिस्थतियों में हुई? जो प्रधानमंत्री का बयान आया है, क्या वो देर से आया और आया भी तो कितना दुरुस्त आया है? और मणिपुर में जिस तरह की स्थिति बनी हुई है, क्या ये सही मौका नहीं है राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाए, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.

Advertisement

पायलट के हाथ अब भी ख़ाली

राजस्थान में दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. ऐसा लगता है कि सचिन पायलट इस बार भी सीएम इन वेटिंग ही रह जाएंगे. कांग्रेस की चुनाव कमेटी की जब आज घोषणा हुई और ये तय हो गया कि सचिन पायलट के साथ जो मान मनौव्वल हुई थी, उसमें उनके हाथ  कुछ लगा नहीं. राजस्थान कांग्रेस की चुनाव कमेटी में ज़्यादातर लोग अशोक गहलोत के करीबी हैं. गोविंद सिंह डोटासरा जो पहले से प्रदेश अध्यक्ष थे, कमेटी के अध्यक्ष बन गए. 29 लोग इस कमेटी के सदस्य हैं. सचिन पायलट या अशोक गहलोत, किस खेमे के नेताओं को इस कमेटी में जगह मिली है और कौन से बड़े नाम इससे ग़ायब हैं, सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.

हरियाणा में फिर ढलान पर लिंगानुपात

आज से साढ़े आठ बरस पहले हरियाणा के पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया था. इस अभियान और दूसरे प्रयासों का असर भी दिखा. हरियाणा का लिंग अनुपात यानी प्रति हज़ार लड़कों के मुक़ाबले लड़कियों की संख्या पहली बार 900 के पार पहुंची. साल 2011 के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा का सेक्स रेश्यो एट बर्थ सिर्फ 834 था, जो उस वक़्त के नेशनल एवरेज 919 से काफी कम था.

Advertisement

लेकिन 2015 के बाद तस्वीर बदली और इसमें लगातार सुधार हुआ. साल 2020 में यह 922 तक पहुँच गया था, लेकिन इसके बाद से इसमें फिर से ढलान की स्थिति देखी जा रही है. पिछले साल ये आंकड़ा 917 और इस साल के शुरूआती छह महीनों में 906 हो गया है. हरियाणा के सेक्स रेश्यो में गिरावट का ये ट्रेंड क्या कहता है, किन स्याह पहलुओं को उजागर करता है और कौन से ज़िले हैं जहाँ मामला ज़्यादा गंभीर है, सुनिए 'दिन भर' की तीसरी ख़बर में.

पेमेंट का बेस्ट तरीक़ा, UPI या कार्ड? 

ये तो सत्य है कि महीने की शुरुआत में हमारी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा ईएमआई, घर का किराया, फीस जैसी चीज़ों पर खर्च हो जाता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपकी आमदनी बढ़े तो उसके साथ अपने खर्च को मत बढ़ाइए. ताकि बढ़े हुए पैसों की आप बचत कर सकें. इसके साथ पैसे कैसे ख़र्च करें, इस पर भी टिप्स मिलते रहते हैं. लेकिन ख़र्च किस माध्यम से करें, ये भी ज़रूरी सवाल है. अगर आप किसी को पेमेंट कर रहे हैं तो आपकी प्राथमिकता क्या होनी चाहिए, कैश, यूपीआई या कार्ड? अगर सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की बात करें तो उसमें बेहतर विकल्प क्या है, सुनिए 'दिन भर' की आख़िरी ख़बर में.

Advertisement
Advertisement