scorecardresearch
 

लोकसभा में पीएम मोदी ने तैयार कर दी चुनावी ज़मीन?

लोकसभा में पीएम मोदी ने कैसे तैयार कर दी चुनावी ज़मीन, CBI पर सरकार की रिपोर्ट में क्या है, पाकिस्तान चुनाव को लेकर वहां माहौल क्या है, किस पार्टी को बढ़त हासिल है और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत की जीत पर चर्चा, सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement
X

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ. इसके अगले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का आख़िरी बजट पेश किया. लोकसभा चुनाव से पहले पेश किए गए अंतरिम बजट पर सदन में चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा को संबोधित किया. इस मौक़े पर उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया और कांग्रेस पर तंज भी कसा. 

पीएम के भाषण में क्या अलग था?

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के पास एक अच्छा विपक्ष बनने का बेहतरीन मौका मिला था. लेकिन कांग्रेस दस साल में उस दायित्व को निभाने में विफल हुई. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लक्ष्य और हौसले बहुत बड़े होते हैं. आज पूरी दुनिया इसे देख रही है. लेकिन कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं. तो प्रधानमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें क्या रहीं, चुनाव के लिए वो क्या ज़मीन तैयार करते दिखे और महंगाई-रोज़गार जैसे मुद्दे पर उनका क्या रिएक्शन रहा, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.

CBI पर आई रिपोर्ट में क्या खुलासे हुए?

केंद्र सरकार की दो एजेंसियां ED और सीबीआई - क्राइम और करप्शन के गंभीर मामलों की जांच करती ही है, इसके अलावा देश में सियासत की गाड़ी को ईंधन मुहैया कराने का भी काम बराबर करती हैं. तभी ख़बरों की दुनिया इनसे गुलज़ार रहती है. अब सीबीआई की जांच और कार्रवाइयों को लेकर केंद्र की Department of Personnel and Training यानी कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की एक रिपोर्ट आई है. DoPT की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक़, 2022-23 में हज़ार से ऊपर जांच के मामले पेंडिंग थे और इसका कारण था, सीबीआई में कर्मचारियों की कमी. तो 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में सुनिए इस रिपोर्ट की डिटेल्स. 

Advertisement

पाक़िस्तान चुनाव में कौन से मुद्दे हावी हैं?

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अगले आम चुनाव में 72 घंटे से भी कम समय बचा है. पाकिस्तान के प्रमुख सियासी दल अपने-अपने तरीके से वोटर्स को रिझाने में लगे हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ यानी PML-N की तरफ से नवाज शरीफ और उनके भाई शहबाज शरीफ कैंपेन को लीड कर रहे हैं. वहीं, बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की तरफ से कमान संभाले हुए हैं. इसके अलावा कई मामलों में दोषी करार दिये जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान जेल में हैं और चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई से चुनाव आयोग ने उसका चुनाव चिह्न बैट ज़ब्त कर लिया है. ऐसे में पीटीआई के नेता निदर्लीय के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

इसके अलावा मौलना फजल-उर-रहमान की जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी भी चुनावी समीकरण साधने की पुरज़ोर कोशिश में है. इसके अलावा चुनाव में मरकजी मुस्लिम लीग नाम की एक नई राजनीतिक पार्टी भाग ले रही है. जिसके कई उम्मीदवार या तो हाफिज सईद के रिश्तेदार हैं या पहले कभी लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा या मिल्ली मुस्लिम लीग से जुड़े रहे हैं. तो पाकिस्तान में चुनाव को लेकर माहौल क्या है, वहां कौन से मुद्दे चर्चा में हैं, क्या इमरान को लेकर किसी तरह की सिम्पैथी है, सुनिए 'दिन भर' की तीसरी ख़बर में.

Advertisement

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ये जीत फ़ीकी है?

विशाखापटट्नम टेस्ट के चौथे दिन इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से करारी शिकस्त दे दी. दूसरी पारी में 399 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने 292 के स्कोर पर रोक दिया. मैच में 9 विकेट लेने के लिए तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड मिला. पहली पारी में अपनी घातक बॉलिंग से इंग्लिश बैटिंग के परखच्चे उड़ाने के बाद सेकंड इनिंग में भी बुमराह ने 3 विकेट झटके. उनके अलावा आर अश्विन अश्विन ने भी 3 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन ज़ैक क्रॉली ने बनाए. टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर है. 'दिन भर' के आख़िर में सुनिए आज के इस मैच पर बातचीत.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement