scorecardresearch
 

गूगल-माइक्रोसॉफ्ट के CEO की मौजूदगी, UAE के राष्ट्रपति के साथ रोड शो... वाइब्रेंट गुजरात में आज PM मोदी का मेगा शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे. ये समिट 10 से 12 जनवरी तक होगा. इस बार समिट की थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' है.  इस समिट में 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा 133 देशों के राजनयिक, कारोबारी और मंत्री भी शामिल होंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में रोड शो निकालेंगे. इस दौरान उनके साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान भी मौजूद रहेंगे. 

अहमदाबाद के डीसीपी (ट्रैफिक-ईस्ट) सफीन हसन ने बताया कि गांधीनगर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. इसके बाद मोदी यूएई के राष्ट्रपति के साथ तीन किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. ये रोड शो इंदिरा ब्रिज पर निकाला जाएगा. ये ब्रिज अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ता है.

प्रधानमंत्री मोदी 8 से 10 जनवरी तक तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. मंगलवार को पीएम कई वर्ल्ड लीडर्स और सीईओ के साथ बैठक करेंगे. ये वर्ल्ड लीडर्स और सीईओ 'वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024' में शामिल होने के लिए आए हैं. पीएम मोदी बुधवार को महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में इस समिट का उद्घाटन करेंगे. 

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का होगा उद्घाटन

मंगलवार को पीएम मोदी सुबह साढ़े 9 बजे महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. यहां वो कई वर्ल्ड लीडर्स और टॉप सीईओ के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. दोपहर तीन बजे पीएम मोदी 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो' का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

मंगलवार का क्या है पीएम मोदी का शेड्यूल?

- सुबह 9:30 से 10:00 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस होर्ता के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी.

- सुबह 10:10 से 11:45 बजे: दुनिया की पांच बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक होगी.

- दोपहर 12:25 से 1:00 बजे: मोजैम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी.

- दोपहर 3:00 से 4:00 बजे: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का करेंगे उद्घाटन.

- शाम 5:30 से 5:40 बजे: यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान का गांधीनगर एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे.

- शाम 6:15 बजेः यूएई के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे. ये समिट 10 से 12 जनवरी तक होगा. इस बार समिट की थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' है. इस समिट में 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा 133 देशों के राजनयिक, कारोबारी और मंत्री भी शामिल होंगे.

समिट में माइक्रोसॉफ्ट, नैस्डैक, गूगल, सूजुकी जैसी कई बड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे. गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और नटराजन चंद्रशेखरन जैसे भारतीय उद्योगपति भी इसमें हिस्सा लेंगे.

Advertisement

गांधीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

समिट को ध्यान में रखते हुए गांधीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है, अहम जगहों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं.

गांधीनगर रेंज के डीआईजी वीरेंद्र सिंह यादव ने न्यूज एजेंसी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश-विदेश के गणमान्य नागरिकों के समिट में शामिल होने के कारण सुरक्षा सख्त कर दी गई है. इसके अलावा अहमदाबाद सिटी और गांधीनगर पुलिस के बीच कॉर्डिनेशन बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

होटलों में किराये बढ़े

समिट के चलते गांधीनगर के होटलों में किराया भी बढ़ गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आमतौर पर यहां के होटलों में एक्जीक्यूटिव क्लास के कमरों का एक दिन का किराया 12,471 रुपये होता है, लेकिन समिट के कारण अब ये किराया बढ़कर 34,919 रुपये हो गया है.

मेहमानों के लिए शाकाहार थाली तैयार

वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए खास तरह की शाकाहार थाली तैयार की गई है. तीन दिन तक विदेशी मेहमानों को सिर्फ शाकाहारी भोजन पेश किया जाएगा. इसमें बासमती चावल से लेकर पनीर की कई डिशेज शामिल होंगी. 

मंगलवार को यूएई के राष्ट्रपति के सम्मान में पीएम मोदी ने डिनर का आयोजन किया है. इस डिनर में अनार अमृत, ज्वार और बादाम का शोरबा, पुदीना ब्रोकली, पनीर रोल, लिल्वा कचौरी, तवा पनीर मसाला, भरवां गुच्छी, भिंडी बकार, रविया बटाका नू शाक, गुजराती दाल, भात जैसी डिशेज परोसी जाएंगी. अंजीर और अखरोट मिलेट का हलवा, केसरी शबनम रसमलाई और बकलावा जैसी डिशेज डेजर्ट में होंगे. फ्रेश फ्रूट जूस, चाय और कॉफी भी होगी.

Advertisement

बुधवार को लंच में नेरे अदलज, त्रिपोली मिर्च आलू, पनीर लौंग लता, दाल अवधी, सब्ज दम बिरायनी, बासमती चावल होंगे. राज्य सरकार इस समिट में 'वंदे भारत थाली' भी परोसेगी. इसकी कीमत चार हजार रुपये होगी.

पीएम मोदी ने की थी वाइब्रेंट समिट की शुरुआत

वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें संस्करण का आयोजन चार साल बाद किया जा रहा है. इस समिट का 9वां संस्करण साल 2019 में आयोजित किया गया था. इसके बाद कोरोना महामारी के चलते समिट को टाल दिया गया था. जानकारी के मुताबिक इस समिट की शुरुआत पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement