scorecardresearch
 

UK Election Results 2024: 'ब्रिटेन चुनाव में इस शानदार जीत पर बधाई...', PM मोदी ने किएर स्टार्मर को भेजा बधाई संदेश

Uk General Election 2024 Results: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिटेन आम चुनाव में शानदार जीत के लिए किएर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की उम्मीद करता हूं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

UK Election Results 2024: ब्रिटेन में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. 14 साल बाद लिबरल पार्टी ने कंजरवेटिव पार्टी को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. किएर स्टार्मर प्रधानमंत्री पद संभालने के लिए तैयार हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिटेन आम चुनाव में शानदार जीत के लिए किएर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की उम्मीद करता हूं.

बता दें कि एग्जिट पोल के अनुरूप मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. 14 साल के इंतजार के बाद देश में लेबर पार्टी की सरकार बनने जा रही है. अब तक के नतीजों में लेबर पार्टी 410 सीटें जीत चुकी है जबकि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी अभी तक सिर्फ 119 सीटें ही जीत पाई है. 650 में से 641 सीटों पर नतीजों का ऐलान किया जा चुका है. 

लिबरल डेमोक्रेट्स ने अभी तक 71 सीटों, स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने आठ सीटों, रिफॉर्म यूके ने चार सीटों, प्लेड सिमरू, सिन फेन और डीयूपी ने चार-चार सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि ग्रीन पार्टी चार सीट पर जीत हासिल कर पाई है. 

Advertisement

इस प्रचंड जीत के बाद किएर स्टार्मर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कर दिखाया. आपने इसी के लिए प्रचार किया था, आपने इसी के लिए लड़ाई लड़ी थी. आपने इसी के लिए वोट किया था और अब इसके नतीजे सभी के सामने हैं. अब से बदलाव की बयार शुरू हो गई है. ईमानदारी से कहूं तो ये बदली हुई लेबर पार्टी है, जो देश की सेवा के लिए तैयार है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement