scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने DGP-IG सम्मेलन में की शिरकत... डिजिटल धोखाधड़ी, साइबर क्राइम समेत इन मुद्दों पर हुई बात

शहरी पुलिसिंग में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि प्रत्येक पहल को 100 शहरों में पूरी तरह से एकत्रित और कार्यान्वित किया जाना चाहिए. उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग के मंत्र का विस्तार करते हुए पुलिस को रणनीतिक, सावधानीपूर्वक, अनुकूलनीय, विश्वसनीय और पारदर्शी बनने का आह्वान किया.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने DG-IGP सम्मेलन में शिरकत की (फोटो- पीटीआई)
पीएम मोदी ने DG-IGP सम्मेलन में शिरकत की (फोटो- पीटीआई)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल धोखाधड़ी, साइबर अपराध और AI तकनीक की वजह से उत्पन्न खतरों, विशेष रूप से सामाजिक और पारिवारिक संबंधों को बाधित करने के लिए डीपफेक पर चिंता व्यक्त की. पुलिस DGP/IGP के 59वें अखिल भारतीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस कांस्टेबलों के कार्यभार को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का भी आह्वान किया. साथ ही सुझाव दिया कि पुलिस स्टेशन को संसाधन आवंटन के लिए केंद्र बिंदु बनाया जाना चाहिए. 

आधिकारिक बयान के अनुसार, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ बॉर्डर पर उभरती सुरक्षा चिंताओं, शहरी पुलिसिंग और गलत नैरेटिव्स का मुकाबला करने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, साइबर अपराध, आर्थिक सुरक्षा, आव्रजन, कॉस्टल सिक्योरिटी और नार्को-ट्रैफिकिंग सहित नेशनल सिक्योरिटी के लिए मौजूदा और उभरती चुनौतियों पर गहन चर्चा हुई. 

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भुवनेश्वर में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के दूसरे दिन भी व्यापक विचार-विमर्श जारी रहा. सम्मेलन में नेशनल सिक्योरिटी चुनौतियों, शहरी पुलिस व्यवस्था, साइबर अपराध और AI के दुरुपयोग जैसे नए युग के खतरों पर प्रमुखता से चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षा चुनौतियों के नेशनल और इंटरनेशनल आयामों पर व्यापक चर्चा हुई और सम्मेलन के दौरान उभरी जवाबी रणनीतियों पर संतोष व्यक्त किया. 

शहरी पुलिसिंग में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि प्रत्येक पहल को 100 शहरों में पूरी तरह से एकत्रित और कार्यान्वित किया जाना चाहिए. उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग के मंत्र का विस्तार करते हुए पुलिस को रणनीतिक, सावधानीपूर्वक, अनुकूलनीय, विश्वसनीय और पारदर्शी बनने का आह्वान किया. स्मार्ट पुलिसिंग का विचार प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2014 में गुवाहाटी में आयोजित सम्मेलन में पेश किया था. 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पुलिस हैकाथॉन आयोजित करने पर विचार-विमर्श करने का सुझाव दिया. उन्होंने बंदरगाह सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और इस उद्देश्य के लिए भविष्य की कार्य योजना तैयार करने की आवश्यकता की भी बात कही.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement