पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और पीएम केयर फंड, राफेल डील, नोटबंदी जैसे मुद्दों से घिरे होने का दावा किया है. ममता ने कहा, पीएम इन भ्रष्टाचार के मुद्दों पर नहीं बोल सकते हैं. ममता ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार हिंसा प्रभावित मणिपुर में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
ममता बनर्जी ने कहा, जो वो बोल रहे हैं, बिना सबूत के बात कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि गरीब लोग मरें. आम लोगों को परेशानी उठानी पड़े. सिर्फ बीजेपी ही डफर है. आप अपनी विचारधारा लोगों तक नहीं पहुंचा सकते. वे अपनी विचारधारा भूल गए हैं. आप भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं उठा सकते. आप बहुत सारे मुद्दों से घिरे हुए हैं. जैसे पीएम केयर फंड, राफेल मुद्दा, रक्षा बिक्री से जुड़ा मुद्दा, निजी क्षेत्र को बेचने का मसला और डिमोनिटाइजेशन. आप हर समय लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते.
बंगाल: इमाम एसोसिएशन ने फुरफुरा शरीफ घटना की निंदा की, ममता को परिणाम भुगतने की चेतावनी
'महिलाओं पर अत्याचार हो रहा...'
ममता ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ा मसला भी उठाया. उन्होंने कहा, पहले अपना चेहरा देखो. आप अपने लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते. जो भ्रष्ट हैं. जो चरित्र हनन मामले में फंसे हैं और पहलवानों पर अत्याचार में पूरी तरह शामिल हैं. मणिपुर पर महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. आपके लोगों ने बंगाल में 16-17 लोगों को मार डाला. इसलिए सबसे पहले ठीक से व्यवहार करें.
बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र
'बीजेपी को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया है'
इससे पहले ममता ने बुधवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था, NDA को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. यह भारत छोड़ो की 81वीं वर्षगांठ है और विपक्षी गुट I.N.D.I.A ने बीजेपी को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया है. ममता ने कहा, गांधी जी, नेताजी, मातंगिनी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, बाबा साहेब अंबेडकर और बिरशा जैसे प्रमुख स्वतंत्रता नेताओं ने भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बंगाल में सिर्फ गरीबों को कष्ट देने के लिए आज केंद्र की सत्ता में मौजूद सरकार ने आवंटित धन रोक दिया है.
'ममता बनर्जी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं 7 हजार पुलिसकर्मी', बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का हमला