scorecardresearch
 

'आजादी के बाद ऐसा ऑपरेशन नहीं हुआ...', ऑपरेशन सिंदूर पर खड़गे को नड्डा का जवाब

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब देश पर आतंकवादी हमला हुआ, तब पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा रहा. उन्होंने बिना शर्त समर्थन की बात कही. खड़गे ने ये भी कहा कि जो आतंकी हमारे लोगों को मारकर भागे हैं, वे अब भी फरार हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के ‘मध्यस्थता’ वाले बयान को राष्ट्र का अपमान बताया.

Advertisement
X
राज्यसभा में LoP मल्लिकार्जुन खड़गे और सदन के नेता जेपी नड्डा के बीच तीखी बहस हुई. (फाइल फोटो)
राज्यसभा में LoP मल्लिकार्जुन खड़गे और सदन के नेता जेपी नड्डा के बीच तीखी बहस हुई. (फाइल फोटो)

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सदन में बोलते हुए कहा कि जब देश पर आतंकवादी हमले हुए, तब पूरा विपक्ष एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा रहा. उन्होंने कहा कि उस समय कांग्रेस ने सरकार को बिना किसी शर्त के समर्थन दिया था, ताकि देश एकता के साथ आतंक के खिलाफ खड़ा रह सके. इस पर बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि 'आजादी के बाद इस तरह का ऑपरेशन नहीं हुआ.'

राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "खड़गे जी ने ऑपरेशन के विस्तृत विवरण पर चर्चा शुरू की जो नियम के विरुद्ध है. हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेंगे. आजादी के बाद ऑपरेशन सिंदूर जैसा ऑपरेशन कभी नहीं हुआ." उन्होंने कांग्रेस चीफ खड़गे के बोलने पर कहा, "यह क्या है? कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा और हम जो कहेंगे वही रिकॉर्ड में जाएगा."

यह भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session Live: 'आजादी के बाद ऐसा ऑपरेशन नहीं हुआ...', ऑपरेशन सिंदूर पर खड़गे को नड्डा का जवाब

जेपी नड्डा ने क्यों किया LoP खड़गे का विरोध?

सदन के नेता जेपी नड्डा ने राज्यसभा में खड़गे को जवाब देते हुए कहा, "सबसे पहले मैं उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं. विपक्ष के नेता ने नियम 267 के तहत चर्चा शुरू नहीं की. ज इसे नियम 167 के तहत किया जाना चाहिए."

Advertisement

जेपी नड्डा ने कहा, "बाहर यह गलत संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं चाहती. हम चर्चा करेंगे. कृपया इसे स्पष्ट करें." इस पर राज्यसभा अध्यक्ष ने कहा, "मैं पूर्ण चर्चा सुनिश्चित करूंगा, मैंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित किया जाता है."

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने लक्ष्य हासिल किया, दुनिया ने भारत का सामर्थ्य देखा...', मॉनसून सत्र से पहले बोले पीएम मोदी

राज्यसभा में क्या बोले LoP मल्लिकार्जुन खड़गे?

राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए LoP मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले कहा था कि जिन आतंकवादियों ने हमारे लोगों की हत्या की, वे अब भी फरार हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि इन पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई. अपने भाषण में खड़गे ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान को लेकर भी नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति ने 24 बार कहा है कि उन्होंने भारत में युद्ध रुकवाने में मध्यस्थता की. यह बात हमारे देश के लिए अपमानजनक है."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement