scorecardresearch
 

Parliament Canteen New Rate List: अब नहीं मिलेगी 2 रुपये में रोटी और 65 रुपये में बिरयानी, देखें संसद की कैंटीन के नए रेट

संसद भवन की कैंटीन में नई रेट लिस्ट के मुताबिक सबसे सस्ती रोटी होगी जिसकी कीमत 3 रुपये होगी. वहीं, सबसे महंगी चीज नॉनवेज बफे लंच होगा जिसकी कीमत 700 रुपये होगी. इसके अलावा वेज बफे लंच की कीमत 500 रखी गई है.

Advertisement
X
Parliament Canteen New Rate List, संसद कैंटीन की नई रेट लिस्ट
Parliament Canteen New Rate List, संसद कैंटीन की नई रेट लिस्ट

संसद की कैंटीन में सांसदों और अन्य लोगों को मिलने वाली सब्सिडी के खत्म होने के बाद अब नई रेट लिस्ट (Parliament Canteen New Rate List) जारी कर दी गई है. लोकसभा सेक्रेटेरिएट (सचिवालय) ने नई रेट लिस्ट जारी की है जिसमें 3 रुपये से लेकर 700 रुपये तक का खाने का सामान शामिल है. संसदीय कैंटीन की नई रेट लिस्ट 29 जनवरी से चलने वाले बजट सत्र से पहले लागू की गई है. यानी इस सत्र में सांसदों को नई रेट लिस्ट के आधार पर खाना मिलेगा.

संसद भवन की कैंटीन में नई रेट लिस्ट के मुताबिक सबसे सस्ती रोटी होगी जिसकी कीमत 3 रुपये होगी. वहीं, सबसे महंगी चीज नॉनवेज बफे लंच होगा जिसकी कीमत 700 रुपये होगी. इसके अलावा वेज बफे लंच की कीमत 500 रखी गई है, जो वेज खाने में सबसे महंगी है.

पुराने रेट लिस्ट की बात करें तो पहले एक रोटी की कीमत 2 रुपये और हैदराबादी चिकन बिरयानी की कीमत 65 रुपये थी. इसके अलावा पहले के रेट के मुताबिक 6 रुपये में आलू बोंडा, 10 रुपये में डोसा, 10 रुपये में कढ़ी पकौड़ा मिलता था.

Parliament Canteen New Rate List

नई रेट लिस्ट के मुताबिक चिकन बिरयानी, चिकन कटलेट, चिकन फ्राई और वेज थाली का रेट 100 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं, चिकन करी के लिए 75 रुपये चुकाने होंगे.

Advertisement

इसके अलावा मटन बिरयानी और मटन कटलेट के लिए 150 रुपये और मटन करी के लिए 125 रुपये का भुगतान करना होगा. यहां आलू बोंडा, ब्रेड पकौड़ा, दही और समोसे का रेट 10 रुपये रखा गया है. 

Parliament Canteen New Rate List

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन में भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा था कि इस फैसले से अब इन कैंटीन का भोजन महंगा हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा था कि इससे कई करोड़ रुपये की बचत होगी. उन्होंने कहा कि इससे निश्चित तौर पर कीमतें बढ़ जाएंगी लेकिन फिर भी यह बाजार भाव से कम होंगी.

देखें संसद के कैंटीन की पुरानी रेट लिस्ट...

संसद के कैंटीन की पुरानी रेट लिस्ट

बता दें कि नई रेट लिस्ट के कारण लोकसभा सचिवालय को सालाना 8 करोड़ रुपये की बचत होगी. संसद भवन की कैंटीनों के भोजन के मद का सालाना बिल करीब 20 करोड़ रुपये आता है. ये कैंटीन मुख्य रूप से 3 रसोई के जरिए संचालित होती हैं, जिसमें से एक मुख्य संसद भवन, दूसरी लायब्रेरी और तीसरी संसदीय सौंध स्थित है.

संसद के कैंटीन की पुरानी रेट लिस्ट

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि अब उत्तर रेलवे के बजाय भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) संसद की कैंटीनों का संचालन करेगा. रेलवे 52 वर्षों से (1968 से) सांसदों को भोजन उपलब्ध करा रहा था. 

Advertisement

यहां क्लिक कर देखें लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी रेट लिस्ट का प्रेस रिलीज

 

Advertisement
Advertisement