scorecardresearch
 

बलूचिस्तान के बाजार में फटा बम, कई दुकानों के उड़े परखच्चे... 4 की मौत, 20 घायल

बलूचिस्तान के किल्ला अब्दुल्लाह जिले में एक मार्केट के पास हुए बम धमाके में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए. धमाके से कई दुकानों को भारी नुकसान हुआ और आग लग गई. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और एफसी जवानों और अज्ञात के बीच गोलीबारी भी हुई.

Advertisement
X
( प्रतीकात्मक तस्वीर)
( प्रतीकात्मक तस्वीर)

बलूचिस्तान में एक बार फिर बम धमाका हुआ है. ये धमाका किल्ला अब्दुल्लाह जिले में रविवार को एक मार्केट के पास हुआ. इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. यह विस्फोट जाब्बर मार्केट के पास हुआ, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई, और कई दुकानें ढह गईं.

घटना की जानकारी देते हुए किल्ला अब्दुल्लाह के डिप्टी कमिश्नर रियाज खान ने बताया कि धमाके के कारण बाजार में भारी नुकसान हुआ है. कई दुकानें पूरी तरह ढह गईं और कई जगह आग लग गई. विस्फोट बाजार के सामने बने फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के किले की पिछली दीवार के पास हुआ था.

यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान से LoC तक पिटा पाकिस्तान, बलोच हमलों के बाद ऑपरेशन सिंदूर से टूटी PAK की कमर

धमाके में चार लोगों की मौत, 20 घायल

धमाके के बाद वहां अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग डर फैल गया, और वे इधर-उधर भागने लगे. फायरब्रिगेड और पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंची और आग बुझाया और मामले को नियंत्रित किया. इस दौरान रेस्क्यू टीम ने चार शव बरामद किए. इस धमाके में 20 लोग घायल हुए हैं, और कई को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान की आजादी का 'ऐलान', क्यों सबसे पहली मान्यता हिंदुस्तान से मिलनी चाहिए?

धमाके के बाद एफसी जवानों और अज्ञात के बीच गोलीबारी

रियाज खान ने बताया कि विस्फोट के बाद कुछ घटनास्थल के आसपास हथियार बंद अज्ञात लोगों और एफसी जवानों के बीच गोलीबारी भी हुई. इस धमाके की जिम्मेदारी किसने ली है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement