scorecardresearch
 

गुरु नानक जयंती के लिए बड़ी संख्या में पाकिस्तान जाएंगे श्रद्धालु, हजारों लोगों को वीजा

गुरु नानक देव की 552वीं जयंती पर दुनिया भर से करीब 8 हज़ार सिख श्रद्दालु पाकिस्तान की यात्रा करने जा रहे हैं. पाकिस्तान ने इसके लिए भारत के 3,000 सिख श्रद्धालुओं को वीज़ा दिया है.

Advertisement
X
गुरु नानक देव की 552वीं जयंती पर दुनिया भर से 8 हज़ार सिख श्रद्धालु पाकिस्तान जाएंगे
गुरु नानक देव की 552वीं जयंती पर दुनिया भर से 8 हज़ार सिख श्रद्धालु पाकिस्तान जाएंगे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान ने 855 भारतीय सिख यात्रियों को दिया वीज़ा
  • 17 नवंबर को गुरुद्वारा ननकाना साहिब में आयोजित होगा कार्यक्रम

गुरु नानक देव की 552वीं जयंती पर दुनिया भर से करीब 8 हज़ार सिख श्रद्धालु पाकिस्तान की यात्रा करने जा रहे हैं. ये सभी 17 नवंबर को गुरुद्वारा ननकाना साहिब में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होगें. पाकिस्तान ने इसके लिए भारत के सिख श्रद्धालुओं के लिए 3,000 वीज़ा जारी किए हैं.

भारतीय सिख तीर्थयात्रियों का एक समूह, 17 नवंबर को गुरुद्वारा ननकाना साहिब में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए निकलेगा. पाकिस्तान के पंजाब में लाहौर के पास स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब को गुरुद्वारा जन्म स्थान के तौर पर भी जाना जाता है.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शनिवार को जानकारी दी कि दुनिया भर से 8,000 से अधिक सिख तीर्थयात्री, गुरु नानक देव की 552वीं जयंती मनाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि- "बाबा गुरु नानक की जयंती मनाने के लिए दुनिया भर से 8 हजार से ज़्यादा सिख यात्री पाकिस्तान पहुंच रहे हैं. गुरुओं, सूफियों और योगियों की धरती पर आपका स्वागत है."

वहीं भारत के लिए पाकिस्तान उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा- "पाकिस्तान उच्चायोग ने बाबा गुरु नानक की 552वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय सिख यात्रियों को करीब 3,000 वीजा जारी किए हैं."

Advertisement

उच्चायोग का कहना है कि सिख तीर्थयात्रियों को वीजा 1974 के धार्मिक तीर्थों के दौरे पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के तहत जारी किया गया है. यह वीज़ा बाबा गुरु नानक की जयंति पर होने वाले समारोह के लिए भारत के 3,000 सिख श्रद्धालुओं को दिया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनिया भर में रहने वाले हजारों सिख भी पाकिस्तान की यात्रा करेंगे.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान में अपने प्रवास के दौरान, सिख तीर्थयात्री ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्म स्थान और करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब समेत अलग-अलग गुरुद्वारों में माथा टेकेंगे.

 

Advertisement
Advertisement