गुरु नानक देव की 552वीं जयंती पर दुनिया भर से करीब 8 हज़ार सिख श्रद्धालु पाकिस्तान की यात्रा करने जा रहे हैं. ये सभी 17 नवंबर को गुरुद्वारा ननकाना साहिब में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होगें. पाकिस्तान ने इसके लिए भारत के सिख श्रद्धालुओं के लिए 3,000 वीज़ा जारी किए हैं.
भारतीय सिख तीर्थयात्रियों का एक समूह, 17 नवंबर को गुरुद्वारा ननकाना साहिब में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए निकलेगा. पाकिस्तान के पंजाब में लाहौर के पास स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब को गुरुद्वारा जन्म स्थान के तौर पर भी जाना जाता है.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शनिवार को जानकारी दी कि दुनिया भर से 8,000 से अधिक सिख तीर्थयात्री, गुरु नानक देव की 552वीं जयंती मनाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि- "बाबा गुरु नानक की जयंती मनाने के लिए दुनिया भर से 8 हजार से ज़्यादा सिख यात्री पाकिस्तान पहुंच रहे हैं. गुरुओं, सूफियों और योगियों की धरती पर आपका स्वागत है."
More than eight thousand Sikh Yatrees from all over the Globe are arriving in Pak to celebrate the Birth Anniversary of Baba Guru Nanak, welcome to the land of Gurus, Sufis and Yugi’s #GuruNanak https://t.co/ysKLvAjNSh
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) November 13, 2021
वहीं भारत के लिए पाकिस्तान उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा- "पाकिस्तान उच्चायोग ने बाबा गुरु नानक की 552वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय सिख यात्रियों को करीब 3,000 वीजा जारी किए हैं."
उच्चायोग का कहना है कि सिख तीर्थयात्रियों को वीजा 1974 के धार्मिक तीर्थों के दौरे पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के तहत जारी किया गया है. यह वीज़ा बाबा गुरु नानक की जयंति पर होने वाले समारोह के लिए भारत के 3,000 सिख श्रद्धालुओं को दिया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनिया भर में रहने वाले हजारों सिख भी पाकिस्तान की यात्रा करेंगे.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान में अपने प्रवास के दौरान, सिख तीर्थयात्री ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्म स्थान और करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब समेत अलग-अलग गुरुद्वारों में माथा टेकेंगे.