प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर हैं. न्यूयॉर्क में योग दिवस पर कार्यक्रम के बाद कल के दिन के इमेजेज व्हाइट हाउस से आने थे. आएं भी. व्हाइट हाउस अपनी पहली स्टेट विजिट पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच देर रात बाइलेटरल मीटिंग भी हुई. अमेरिकी संसद के जॉइन्ट सिटिंग को सम्बोधित करते हुए उन्होंने नई एआई की परिभाषा को गढ़ा. कहा; एआई का अर्थ महज़ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं, भारत और अमेरिका के सम्बंध भी नई AI हैं. प्रधानमंत्री मोदी इसके अलावा राष्ट्रपति के स्टेट डिनर में भी शामिल हुए.
पत्रकारों के साथ हुए प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री से असहज सवाल भी पूछे गए. जिनमें एक था अमेरिकी पत्रकार का मानवाधिकार को लेकर सवाल. इस पर PM मोदी ने कहा कि लोकतंत्र भारत के DNA में है और भारत में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता. PM मोदी का ये दौरा दोनों देशों के बीच व्यापार के मद्देनजर भी अहम था. क्योंकि भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर अब अमेरिका बन गया है. कुल मिलाकर कल पूरे दिन राजधानी वाशिंगटन डीसी में क्या माहौल रहा, किन चीज़ों पर दोनों देशों में सहमति बनी और क्या MQ-9B प्रिडेटर ड्रोन्स को लेकर कोई सहमति बन पाई या वो बात कहीं अटक गई? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
------------------------------------------------------
रात अमेरिका का, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन का था. लेकिन सुब्ह आज पटना में हुई है. वह भी देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं की. आज यहां भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की बैठक नीतीश कुमार के आवास पर होनी है. मीटिंग में नीतीश कुमार के न्योते पर 7 राज्यों के मुख्यमंत्री और 6 पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन तक, सभी कल ही देर शाम तक पटना पहुंच गए.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, NCP के मुखिया शरद पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी आज पटना पहुंचने वाले हैं. पटना आने के बाद सभी नेताओं की कल पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी यादव के घर से दिलचस्प तस्वीरें आती रहीं. बहुत से लोग लालू यादव की सेहत का हाल चाल पूछने पहुंचे. ममता बनर्जी राबड़ी आवास पहुंचीं और लालू यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. ख़ैर, फ़ोटो ओप से इतर पटना में किस तरह का माहौल है फ़िलहाल? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
------------------------------------------------------
रूस ने दावा किया कि एक विस्फोट से क्रीमिया और यूक्रेन को जोड़ने वाले एक पुल को नुकसान पहुंचा है. इसके बाद ऐसा माना गया कि यूक्रेन का जो जवाबी पलटवार है, ये उसके कुछ शुरुआती नमूनों में से एक है. वहीं, वैगनर ग्रुप; जिसे बहुत से लोगों ने रूस के भाड़े के सैनिक के तौर पर देखा, जिन्होंने बख्मुत जैसे इलाकों को जीतने में रूसी सेना की मदद की. उनके मुखिया का कल एक बगान बहुत से लोगों को चौंका गया. वैगनर ग्रुप के चीफ़ ने कहा कि रूस के डिफेंस मिनिस्टर और कमांडर जेनेरेल्स इस युद्ध को लेकर राष्ट्रपति पुतिन से झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि युद्ध से जिस स्तर का नुकसान हुआ है, उसको ये लोग रूसी जनता से छुपा रहे हैं. सवाल है कि क्या ये किसी तरह की बग़ावत है वैगेनर ग्रुप की? उन्हें अपनी ही दूसरी के टीम के ख़िलाफ़ ऐसा क्यों उन्हें कहना पड़ा, वैगेनर ग्रुप को किस तरह बनाया गया और क्यों अब वो रूसी मिलिट्री को ही आंखें दिखाने लगे हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
-------------------------