scorecardresearch
 

'आधीरात के साए में हम पर अटैक...', भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कह रहा पाकिस्तानी मीडिया?

पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत की ओर से कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में भारत ने आधीरात को कायराना हमला किया.

Advertisement
X
आतंक के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर
आतंक के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में जारी तनातनी के बीच भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तानी मीडिया इस पर प्रतिक्रिया दे रही है.

Advertisement

पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत की ओर से कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में भारत ने आधीरात को कायराना हमला किया.

डीजी चौधरी ने देर रात 1.06 बजे ARY News से कहा कि अब से कुछ समय पहले कायर दुश्मन भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके के सुभानल्लाह मस्जिद, कोटली और  मुजफ्फराबाद तीन जगहों पर एयरस्ट्राइक की.

उन्होंने कहा कि ये कायराना और शर्मनाक हमला भारत के एयरस्पेस के भीतर से किया गया. मैं कह दूं कि पाकिस्तान इसका जवाब अपने द्वारा चुने गए समय और स्थान पर देगा. इस घिनौने उकसावे का जवाब दिया जाएगा.

पाकिस्तानी न्यूज जियो न्यूज ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की आक्रामक और उकसावे वाली कार्रवाई बताया. चैनल ने कहा कि भारत ने तीन स्थानों पर मिसाइल हमले किए हैं और पाकिस्तान इसका माकूल जवाब देगा. पाकिस्तानी मीडिया भारत के इन हमलों को पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला करार दे रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान के सरकारी प्रसारक PTV NEWS ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान ने सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कायराना हमले में अब तक एक निर्दोष बच्चा शहीद हो गया जबकि एक महिला और एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. भारत ने रात में निर्दोष पाकिस्तानी नागरिकों पर कायराना हमला किया है.

वहीं, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ARY News को बताया कि रिहायशी इलाकों पर हमला हुआ है. भारत ने अपने एयरस्पेस से हमला किया है. उन्होंने अपनी सीमा से हमला किया. उन्हें बाहर आने दीजिए, हम उसका माकूल जवाब देंगे.

पाकिस्तान के Daily Pakistan ने कहा कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया है. आईएसपीआर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस हमले की पुष्टि की.

कुछ चैनलों ने भारत के हमलों को सीमित बताने की भी कोशिश की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तान मजबूती से जवाब देगा.

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में किया गया था, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया था.

पहलगाम अटैक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था. यह पहली बार है जब भारत ने इतनी बड़ी और सख्त कार्रवाई की गई. भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बड़ी जंग हो चुकी है लेकिन पहले कभी भी इस संधि को स्थगित नहीं किया गया.

Advertisement

कैबिनेट कमेटी की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई. यह रोक तब तक रहेगी, जब तक पाकिस्तान क्रॉस बॉर्डर टेरेरिज्म को अपना समर्थन देना बंद नहीं करता.

इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े कई यूट्यूब चैनल भी भारत में बैन कर दिए थे. साथ ही पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस को भी 23 मई तक के लिए बंद कर दिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement