जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला में नामांकन दाखिल करने के बाद उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने आजतक से बातचीत में कहा कि बारामूला में भारी कामयाबी मिलेगी, पांच अगस्त 2019 में सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का निशान नहीं है, मगर चुनाव लड़ रही है. अनंतनाग में बीजेपी चुनाव पोस्टपोन कर दिया है. मशीन पर कमल का फूल नहीं है, मगर चुपके लोगों की मदद कर रहे हैं.
'पाकिस्तान का इस्तेमाल होता है...'
प्रधानमंत्री के द्वारा पाकिस्तान से जोड़ते हुए राहुल गांधी पर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान का इस्तेमाल चुनाव में किया जाता है. ये बदकिस्मती से बीजेपी की ही आदत है. जिस कांग्रेस ने देश के लिए इतनी कुर्बानियां दीं, उसके लिए प्रधानमंत्री की तरफ से इस तरह के इल्जाम शोभा नहीं देते हैं. एक नहीं, दो पूर्व पीएम को कांग्रेस ने कुर्बान किया है. कितने सारे सीनियर साथी- तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू कश्मीर में जब-जब कांग्रेस से कुर्बानी मांगी, पार्टी ने कुर्बानी दी. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने कब मुल्क के साथ धोखा किया, चुनावों में इस तरह की बातें हमें शोभा नहीं देती.
यह भी पढ़ें: कश्मीर की अनंतनाग सीट को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि अगर सुरक्षा वादों की बातें सही हैं, तो बीजेपी का खुद का उम्मीदवार मैदान में होना चाहिए था. बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन जब उन बातों को जमीन पर साबित करना होता है, तो वह गायब हो जाते हैं. हमने इतनी रैलियां उस दौर में भी की थीं, जब हम पाकिस्तान के जनरलों के बंदूक के खिलाफ लड़ रहे थे.
अनंतनाग-राजौरी बढ़ी चुनाव की तारीख
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की तारीख आगे बढ़ गई है. पहले इस सीट पर तीसरे चरण यानी 7 मई को वोटिंग होनी थी. लेकिन अब चुनाव आयोग ने इसे आगे बढ़ाकर छठे चरण यानी 25 मई कर दिया है. चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की कई राजनीतिक पार्टियों ने अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी. इनमें जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता इमरान अंसारी भी शामिल थे.
चुनाव आयोग ने तारीख आगे बढ़ाने के लिए खराब मौसम के कारण लॉजिस्टिकल इशू का हवाला भी दिया है. इससे पहले आयोग ने प्रशासन से दक्षिणी कश्मीर और जम्मू रीजन के पुंछ और राजौरी के कुछ इलाकों के मौसम और सड़क की स्थिति को लेकर रिपोर्ट मांगी थी.
.