scorecardresearch
 

NSA अजीत डोभाल ने अचानक रद्द की अपनी रूस यात्रा, जानिए क्या है वजह

अजीत डोभाल 27 मई से 29 मई 2025 तक मास्को में आयोजित होने वाली 13वीं अंतरराष्ट्रीय उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रतिनिधियों की बैठक में भाग लेने वाले थे. मास्को में आयोजित होने वाली यह बैठक वैश्विक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए दुनियाभर के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और वरिष्ठ अधिकारियों को एक मंच पर लाती है.

Advertisement
X
अजीत डोभाल ने अपनी रूस यात्रा रद्द कर दी है (फाइल फोटो)
अजीत डोभाल ने अपनी रूस यात्रा रद्द कर दी है (फाइल फोटो)

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की आगामी रूस यात्रा रद्द कर दी गई है. वे 27 मई से 29 मई 2025 तक मास्को में आयोजित होने वाली 13वीं अंतरराष्ट्रीय उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रतिनिधियों की बैठक में भाग लेने वाले थे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, डोभाल मौसमी फ्लू से पीड़ित हैं और इसी कारण वे इस अहम वैश्विक सुरक्षा बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि वर्तमान स्थिति में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है. NSA डोभाल को पूर्ण विश्राम की सलाह दी गई है ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें. जानकारी के मुताबिक भले ही इस बार की यात्रा रद्द करनी पड़ी हो, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने यह स्पष्ट किया कि अजीत डोभाल निकट भविष्य में रूस के साथ रणनीतिक और सुरक्षा मामलों पर द्विपक्षीय संवाद फिर से शुरू करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

क्या है यह अंतरराष्ट्रीय बैठक?

मास्को में आयोजित होने वाली यह बैठक वैश्विक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए दुनियाभर के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और वरिष्ठ अधिकारियों को एक मंच पर लाती है. इसमें आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, क्षेत्रीय संघर्ष और बहुपक्षीय रणनीतिक सहयोग जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होता है.

Advertisement

भारत हर साल इस मंच पर सक्रिय रूप से भाग लेता आया है और इसके माध्यम से वैश्विक सुरक्षा तंत्र में अपनी भूमिका को रेखांकित करता रहा है. हालांकि NSA डोभाल इस बार व्यक्तिगत रूप से बैठक में भाग नहीं ले पाएंगे, लेकिन भारत की ओर से भविष्य में उच्चस्तरीय भागीदारी और सहयोग की संभावनाएं बनी रहेंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement