scorecardresearch
 

साल 2020 में 5246 बार हुआ सीजफायर, उत्तरी सेना कमान ने जारी किए पिछले दो साल के आंकड़े

उत्तरी सेना कमान द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में सीमा पर 3824 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जो साल 2020 में बढ़कर 5246 हो गया है. 

Advertisement
X
उत्तरी सेना कमान ने सीमा पर सीजफायर उल्लंघन और आतंकी घटनाओं के आंकड़े जारी किए हैं
उत्तरी सेना कमान ने सीमा पर सीजफायर उल्लंघन और आतंकी घटनाओं के आंकड़े जारी किए हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तरी सेना कमान द्वारा 2020 और 2019 के आंकडे़ जारी
  • सीजफायर की घटनाओं में हुई वृद्धि
  • साल 2019 के मुकाबले 2020 में मारे गए ज्यादा आतंकी

उत्तरी सेना कमांड ने सीमा पर हुए सीजफायर, आतंकी हमलों और आतंकियों को लेकर 31 दिसंबर, 2020 तक के आंकडे़ जारी किए हैं. सेना के अनुसार साल 2019 में 152 आतंकी मारे गए थे जिसमें विदेशी और लोकल दोनों तरह के आतंकी शामिल थे. वहीं, साल 2020 में भारतीय सेना द्वारा 221 आतंकियों को मार गिराया गया.

उत्तरी सेना कमान द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में सीमा पर 3824 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जो साल 2020 में बढ़कर 5246 हो गया है. नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट वाई.के. जोशी ने कहा है कि 'पाकिस्तान आतंकियों को शह देने की अपनी नीति को बदल नहीं रहा है.'

देखें: आजतक LIVE TV

साल 2019 में 43 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था वहीं साल 2020 में 47 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. भारतीय सेना के अनुसार साल 2019 में कुल 3 आतंकियों ने सरेंडर किया था जबकि साल 2020 में 11 आतंकियों ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर कर दिया. सेना के आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में घुसपैठ की घटनाओं को 10 बार नाकाम किया गया था.

2020 की बात करें तो तब भी घुसपैठ की 6 घटनाओं को पूरी तरह से विफल कर दिया गया और 4 मामलों में उन्हें नाकाम कर दिया गया. सेना के अनुसार साल 2019 में आतंकियों की संख्या अनुमानतः 421 थी जो अब घटकर 274 भर रह गई है. लॉन्च पैड्स पर आतंकियों की संख्या साल 2019 में 520-556 के करीब थी जबकि साल 2020 में मात्र 294-336 रह गई.

Advertisement

लेफ्टिनेंट वाई.के. जोशी ने जम्मू कश्मीर की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा है , 'हमें पाकिस्तान के साथ-साथ चीन की चुनौती से भी डील करना है. जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार अपने लड़ाके तैयार करने के लिए उत्सुक हैं.'' जोशी ने आगे कहा, 'लेकिन अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू कश्मीर में विकास का एक नया दौर शुरू हुआ है.''

चीन की समस्या पर बोलते हुए नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट वाई.के. जोशी ने कहा, 'चीन के आगे भारतीय सैनिक बहादुरी के साथ खड़े रहे हैं चीनी सेना से मुकाबला करने और बातचीत करने में आज हम बेहतर स्थिति में खड़े हैं. आज भारतीय सेना चीन को जवाब देने में एकदम सक्षम है.'

Advertisement
Advertisement