आज सेना दिवस है. वो तारीख जिस दिन ब्रिटिश आर्मी से हमारी सेना पूरी तरह अलग हुई थी. 73 साल हो गए यानी आज हमारी सेना का 73 वां स्थापना दिवस है. सेना इस दिन को पूरे जोश से मनाती है. सैन्य दिवस पर परेड का आयोजन है. हथियारों का शक्ति-प्रदर्शन है. आर्मी चीफ ने थोडी देर पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान को दो टूक पैगाम दिया है. पीएम मोदी ने भी सेना दिवस पर शुभकामना दी है. देखें