भारत हर साल 15 जनवरी के दिन को सेना दिवस के तौर पर मनाता है. तमाम फिल्मों में आर्मी पर्सन का किरदार निभा चुके अक्षय कुमार हमेशा ही देश के जवानों की हौसलाफ्जाई करने में आगे रहे हैं. उन्होंने 'भारत के वीर' एप्लीकेशन भी लॉन्च की थी जिसका इस्तेमाल देशभर के शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है.
स्पोर्टी इमेज वाले अक्षय कुमार हाल ही में एक बार फिर देश के जवानों के साथ नजर आए. मौका था आर्मी डे का और जगह थी खेल का मैदान. दरअसल अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सेना के जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में कई जवान खड़े नजर आ रहे हैं और क्योंकि सर्दी का मौसम है तो बैकग्राउंड में कोहरा भी साफ दिखाई पड़ रहा है.
Had the pleasure of meeting some of our bravehearts today to flag off a marathon on the occasion of #ArmyDay and what better way to warm up than a quick game of volleyball 😁 pic.twitter.com/PM7vGqr0vo
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 15, 2021
वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "सेना दिवस के मौके पर मैराथन की शुरुआत करने के लिए आज हमारे देश के कुछ निर्भीक योद्धाओं से मिलने का मौका मिला. और खुद को वॉर्म अप करने के लिए वॉलीबॉल के एक गेम से बेहतर और क्या हो सकता है?" अक्षय के इस ट्वीट को उनके फैन्स ने खूब रीट्वीट किया है और कमेंट बॉक्स में जमकर उनकी तारीफें की हैं.
विवादों में रही थी लक्ष्मी बॉम्ब
वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2020 में अक्षय कुमार फिल्म लक्ष्मी में काम करते नजर आए थे. फिल्म इसके टाइटल के चलते काफी विवादों में रही थी. दरअसल फिल्म में अक्षय ने एक मुस्लिम लड़के का किरदार निभाया था जो एक हिंदू लड़के के साथ भागकर शादी कर लेता है और इस फिल्म का टाइटल रखा गया ता लक्ष्मी बॉम्ब. इसी बात पर जमकर विरोध हुआ था जिसके बाद फिल्म के टाइटल से बॉम्ब शब्द हटा लिया गया.
आने वाली हैं ये बड़ी फिल्में
आने वाले वक्त में अक्षय कुमार की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होनी हैं. इनमें उनकी फिल्म सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बेल बॉटम, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे शामिल हैं. इनमें से सूर्यवंशी और बेल बॉटम की शूटिंग पूरी हो चुकी है जबकि अतरंगी रे, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे पर अभी काम चल रहा है.