दिल्ली में 13-20 नवंबर को ऑड ईवन लागू नहीं होगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कल रात से मौसम में बदलाव हुआ है. बारिश की वजह से प्रदूषण में सुधार हुआ है. ऐसे में अभी ऑड ईवन लागू नहीं होगा. दिवाली के बाद समीक्षा बैठक होगी, उसके बाद ऑड ईवन पर फैसला लिया जाएगा.
दिल्ली-NCR पिछले 1 हफ्ते से प्रदूषण की मार झेल रहा है. वायु की गुणवत्ता स्तर यानी AQI 450 से ऊपर बना हुआ था. प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने तमाम बड़े फैसले भी लिए थे. ये नाकाफी साबित हुए. इसके बाद दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर से ऑड ईवन लागू करने का ऐलान किया था. हालांकि, शुक्रवार सुबह दिल्ली-NCR में बारिश ने लोगों को राहत दी. आसमान में छाई धुंध साफ हो गई. AQI भी 400 से 100 के स्तर पर पहुंच गया.
क्या होता है ऑड ईवन?
Odd-Even का सीधा संबंध राजधानी में चलने वाले वाहनों से है. ऑड तारीखों पर Odd (जिन गाड़ियों के नंबर में आखिरी अंक 1,3,5,7 और 9 ) नंबर वाली और ईवन तारीखों पर Even नंबर (जिन गाड़ियों के नंबर में आखिरी अंक 0, 2, 4, 6, 8) वाली कारें चलेंगी.
दिल्ली सरकार पहले भी कई बार प्रदूषण से निपटने के लिए ऑड ईवन लागू कर चुकी है. सबसे पहले इसे एक जनवरी से 15 जनवरी 2016 तक लागू किया गया था. इसके बाद उसी साल 15 से 30 अप्रैल के बीच इसे लाया गया. इसके बाद 2019 में 4-15 नवंबर तक ऑड ईवन को लागू किया गया. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इसे सिर्फ दिखावा करार दिया था.