scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है, बीते चौबीस घंटे में देश भर में दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. हालांकि मरने वालों की संख्या में कुछ कमी देखने को मिली है, इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,842 रही है.

Advertisement
X
देश में कोरोना के मामलों एक बार फिर इजाफा
देश में कोरोना के मामलों एक बार फिर इजाफा

देश में 211,553 करीब कोरोना मामले सामने आए हैं, व्हाईट फंगस से छोटी आंत में छेद हो जाने का दुनिया का पहला मामला दिल्ली में पाया गया है. मेहुल चोकसी को भारत लाया जा सकता है. गाजियाबाद में दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये की डकैती की गई है. साइक्लोन Yaas का असर अब भी जारी है, गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें पढ़िए आज के हमारे Newswrap में..

24 घंटे में कोरोना के 2.11 लाख मामले, मौत के आंकड़े में आई गिरावट

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव के बीच गुरुवार को एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. हालांकि, मौत की संख्या में कमी आई है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 211,553 मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से 3,842 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. 

व्हाइट फंगस की वजह से आंतों में हो गया छेद, कोरोना संकट के बीच दिल्ली के अस्पताल में आया केस

राजधानी दिल्ली में व्हाइट फंगस का एक मामला सामने आया है, जिसमें फंगस के कारण महिला की आंतों में छेद हो गए. व्हाइट फंगस के कारण शरीर को पहुंचे इस तरह के नुकसान का ये दुनिया में पहला केस है. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल द्वारा इस मामले को लेकर जानकारी दी गई है. अस्पताल के मुताबिक, जब अस्पताल में उसका सीटी स्कैन किया गया, तो आंतों में छेद होने का पता लग पाया. 

Advertisement

अगर नागरिकता वाला पेच नहीं फंसा तो डोमिनिका से सीधे भारत लाया जा सकता है मेहुल चोकसी, जानें कैसे?

पीएनबी घोटाले का आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी क्यूबा भागते वक्त रास्ते में ही डोमिनिका में पकड़ा गया है. मेहुल चोकसी 23 मई की शाम को एंटीगुआ स्थित अपने घर से गायब हो गया था. उसके बाद उसके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. मेहुल चोकसी के पास एंटीगुआ की नागरिकता है और उसे डोमिनिका ने पकड़ा है. फिर भी उसके करतूतों से एंटीगुआ सरकार इतनी परेशान है कि उसने डोमिनिका की सरकार से मेहुल चोकसी को भारत को सौंपने का अनुरोध किया है. अगर ऐसा होता है कि नीरव मोदी से पहले मेहुल चोकसी भारत आ सकता है.

गाजियाबाद में दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये की डकैती, बदमाशों ने बंदूक के दम पर लूटा प्रॉपर्टी डीलर का घर

गाजियाबाद में डकैतों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर 1 करोड़ रुपए की डकैती कर ली है. ये घटना ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की अंसल कॉलोनी में हुई है, जहां हथियारबंद बदमाश प्रॉपर्टी डीलर छोटे खां के घर में घुसकर 1 करोड़ रुपए की डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए. दिन दहाड़े डकैती की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

साइक्लोन Yaas का असर: 4 की मौत, बंगाल में 3 लाख घरों को नुकसान, राहत-बचाव पर जोर

जब साइक्लोन का लैंडफॉल हुआ तो बंगाल और ओडिशा में काफी नुकसान हुआ, तेज़ बारिश और हवा की वजह से काफी चीज़ें तहस-नहस हो गईं. हालांकि, अभी ये साइक्लोन भले ही शांत हुआ है लेकिन इसका असर जारी है. गुरुवार को झारखंड, बिहार तक बारिश हो सकती है जो इसका ही इफेक्ट होगा.

 

Advertisement
Advertisement