scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सिक्किम में सड़क हादसे में चार सैनिकों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर 7 जुलाई तक लगाई है रोक
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर 7 जुलाई तक लगाई है रोक

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सिक्किम में सड़क हादसे में चार सैनिकों की मौत हो गई है. सड़क हादसा भारत और चीन की सीमा के पास गंगटोक के सोमगो लेक और नाथुला को जोड़ने वाली न्यू जवाहर लाल नेहरू रोड पर हुआ. इंडियन आइडल 12 में मेकर्स ने शो के सभी कंटेस्टेंट्स को उनके घर भेज दिया है.  

1- 'उत्तराखंड के लिए चारधाम यात्रा जरूरी', HC के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्य सरकार

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. बता दें कि उत्तराखंड हाई कोर्ट ने चारधाम यात्रा पर 7 जुलाई तक की पाबंदी लगाई है. अब अपने न्याय विभाग से राय शुमारी करने के बाद उत्तराखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. यहां सरकार ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के ऑर्डर को चुनौती दी है. शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि यात्रा के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है.

2- सिक्किम में सड़क हादसा, गाड़ी के खाई में गिरने से 4 जवानों की मौत, 2 घायल

सिक्किम में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सिक्किम में नाथू ला-गंगटोक रोड पर सेना की एक गाड़ी के खाई में गिरने की वजह चार जवानों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा भारत-चीन बॉर्डर के पास गंगटोक के सोमगो लेक और नाथुला को जोड़ने वाली न्यू जवाहर लाल नेहरू रोड पर हुआ. अधिकारी ने बताया कि कुमाऊं रेजीमेंट के छह जवान गंगटोक की ओर जा रहे थे, तभी वाहन चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और यह 600 फीट खाई में गिर गया, जिससे चालक और दो अन्य जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

3- 'इंडियन आइडल 12' में आया चौंकाने वाला ट्विस्ट, मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को भेजा घर

टीवी का सिंगिगं रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में बना रहता है. खबर आ रही है कि मेकर्स ने शो के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कहा जा रहा है कि सभी कंटेस्टेंट्स को उनके घर भेज दिया गया है. बता दें कि पिछले तीन महीनों से शो की शूटिंग दमन में चल रही थी. अब सभी मुंबई वापस आ गए हैं. जब कंटेस्टेंट्स मुंबई आए तो मेकर्स ने उन्हें घर जाने के लिए कहा. पूरा मामला यह है कि सिंगर्स को घर भेजने के पीछे एक बड़ी वजह है. मेकर्स ने तय किया है कि सभी सिंगर्स अपने होमटाउन जाकर आसपास के स्थानीय लोगों से वोट की अपील करें.

4- UPSC NDA NA exam I result 2021: जारी हुए लिखित परीक्षा के परिणाम

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को अपने आधिकारिक पोर्टल पर 18 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा, (I) 2021 के परिणामों की घोषणा कर दी है. UPSC NDA, NA परीक्षा (I) के परिणाम आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए हैं. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब 147वें पाठ्यक्रम के लिए और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा.

Advertisement

5- ICC टेस्ट रैंकिंग: स्मिथ को पछाड़कर विलियमसन फिर टॉप पर, जानें कोहली कहां

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में खिताबी जीत के दौरान टीम की अगुआई करने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. 30 साल के विलियमसन ने भारत के खिलाफ कम स्कोर वाले फाइनल की दो पारियों में क्रमश: 49 और नाबाद 52 रन बनाए, जिससे उनके 901 अंक हो गए हैं और उन्होंने स्टीव स्मिथ (891 अंक) पर 10 अंक की बढ़त बना ली है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (812) चौथे स्थान पर बरकरार हैं, जबकि रोहित शर्मा (759) छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (752) सातवें स्थान पर हैं.

 

Advertisement
Advertisement