यूपी में जनसंख्या नियंत्रण के लिए आज पॉलिसी जारी होने जा रही है, जम्मू-कश्मीर में जांच एजेंसियों ने 10 ठिकानों पर रेड मारी है. दिल्ली में जल का महासंकट आ सकता है. केरल में जीका वायरल के मामले सामने आ रहे हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इन्हीं पांच बड़ी खबरों को पढ़ें आज के न्यूजरैप में..
आज उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति जारी करेंगे सीएम योगी, जानिए क्या है इसका उद्देश्य?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11.30 बजे उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 को जारी करेंगे. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सीएम आवास पर ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का उद्घाटन भी किया जाएगा.
ISIS मॉड्यूल: RAW और IB के साथ जम्मू-कश्मीर में 10 ठिकानों पर NIA की रेड, कई से पूछताछ
ISIS मॉड्यूल और टेरर फंडिंग के मामले में रॉ (RAW) और आईबी (IB) के साथ एनआईए (NIA) ने जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) में 10 ठिकानों पर रेड की है. जांच एजेंसियां ने कई लोगों से पूछताछ भी की है. आईएसआईएस के टेरर मैगजीन को लेकर यह छापेमारी की गई. इस मैगजीन के अब तक 17 संस्करण छप चुके हैं.
दिल्ली में आज हो सकता है पानी का 'महासंकट', जानिए क्या है वजह
दिल्ली में पानी का महासंकट देखने को मिल सकता है. देश की राजधानी पहले ही पानी की कमी की वजह से परेशान है. खबर है कि 11 जुलाई की सुबह से दिल्ली में पानी की और ज्यादा दिक्कत हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वज़ीराबाद के तालाब में जलस्तर कम हो गया है. वहीं दूसरी तरफ कहा गया है कि हरियाणा की तरफ से यमुना के पानी को रोका गया है. इन्हीं दो वजहों से दिल्ली में पानी का महासंकट खड़ा हो सकता है.
केरल: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक और वायरस का खतरा, जीका के अबतक 15 केस
कोरोना वायरस (Corona Virus) संकट के बीच केरल (Kerala) में जीका वायरस (Zika Virus) का एक और मामला सामने आया है जिसके बाद राज्य में जीका वायस के मामलों की संख्या 15 हो गई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Veena George) ने बताया कि एक 40 वर्षीय शख्स का सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया था, यहां जांच रिपोर्ट में जीका वायरस की पुष्टि हुई है.
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, जानें अपने शहर में प्रति लीटर का दाम
Today Petrol and Diesel Rate Updates: देश में ईंधन की कीमतों पर महंगाई की मार पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट पर आज (11 जुलाई) मामूली राहत की खबर ये है कि तेल कंपनियों ने रविवार को दोनों की ईंधन (Fuel Price) की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) और डीजल के दाम (Diesel Rate) स्थिर हैं.