बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इस चरण में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव की किस्मत का फैसला होना है. वह वैशाली जिले की राघोपुर सीट से मैदान में हैं, जो लालू यादव परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. तेजस्वी का मुकाबला बीजेपी के सतीश यादव से है. सतीश यादव पहले विधायक रह चुके हैं.
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग, नीतीश कुमार नहीं, आज तेजस्वी का सीधा मुकाबला सतीश कुमार से है!
ये वही सतीश यादव हैं जो लगातार तीसरी बार राघोपुर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. जेडीयू के टिकट पर सतीश यादव 2010 के चुनाव में इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को मात देने में सफल रहे थे. लेकिन 2015 के चुनाव में तेजस्वी यादव सतीश यादव को मात देकर अपनी मां की हार का हिसाब बराबर करने में कामयाब रहे थे. इस बार भी सभी की निगाहें राघोपुर सीट पर हैं, जहां तेजस्वी यादव बनाम सतीश यादव के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है.
रहेंगे शिवराज या जाएगा राज? MP उपचुनाव में 28 सीटों पर मतदान जारी
आने-वाले दिनों में एमपी में शिवराज का राज बना रहेगा या कमलनाथ को मध्य प्रदेश की कुर्सी मिलेगी, इसका फैसला राज्य के 28 विधानसभा सीटों के मतदाता कर रहे हैं. हल्की हल्की ठंढ होने के बावजूद एमपी में सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखने को मिल रही है.
UP उपचुनावः विधानसभा की 7 सीटों पर मतदान, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वोटिंग
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर आज होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. जिन सात विधानसभा सीटों पर मत हो रहा है, उनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट शामिल हैं. जिनके नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव आज, क्या ट्रंप दोबारा सत्ता में कर पाएंगे वापसी?
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज मतदान होगा. लोगों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या ट्रंप दोबारा सत्ता में वापसी कर पाएंगे. कई राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार सकते हैं. इस बार जो बिडेन का पलड़ा भारी लग रहा है. अगर ऐसा हुआ तो 1992 के बाद पहली बार होगा जब कोई राष्ट्रपति दोबारा नहीं चुना गया हो.
ऑस्ट्रिया: विएना में गोलीबारी में सात की मौत, कई घायल, एक हमलावर भी हुआ ढेर
यूरोप के ऑस्ट्रिया देश के विएना शहर में एक यहूदी उपासनागृह समेत 6 अलग-अलग जगहों पर हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. डेली मेल की खबर के मुताबिक इस आतंकी वारदात में अब तक एक हमलावर समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है. विएना पुलिस विभाग के अनुसार इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं.