पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बुधवार को नंदीग्राम में अपने चुनावी अभियान के दौरान शाम को हादसे का शिकार हो गईं और उनके पैरों में चोट लग गई. हालांकि, ममता की ओर से आरोप लगाया गया कि उन पर हमला किया गया है. वहीं बीजेपी ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें ...
नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमला, बीजेपी बोली- CBI जांच कराए चुनाव आयोग
ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में हादसे का शिकार हो गईं और उनके पैरों में चोट लग गई. ममता की ओर से आरोप लगाया गया कि उन पर हमला किया गया है तो वहीं बीजेपी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के CM, कहा- सबको साथ लेकर चलूंगा, RSS में यही ट्रेनिंग पाई
त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड की कमान अब तीरथ सिंह रावत को सौंपी गई है. तीरथ सिंह रावत ने आज राज्य के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. रावत ने आजतक से कहा कि वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
एंटीलिया केसः ATS ने लिया सचिन वाज़े का बयान, स्कॉर्पियो के इस्तेमाल से किया इनकार
मुंबई में एंटीलिया के पास मिली विस्फोट भरी कार और मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एटीएस की टीम ने क्राइम ब्रांच के एपीआई सचिन वाज़े का बयान दर्ज किया है. वाज़े ने अपने बयान में मनसुख की उस स्कॉर्पियो एसयूवी के इस्तेमाल से साफ इनकार कर दिया, जिसमें एंटीलिया के करीब विस्फोटक रखकर छोड़ दिया गया था.
खट्टर सरकार के साथ विधायकों का विश्वास, वोटिंग में कांग्रेस का प्रस्ताव हुआ परास्त
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. कांग्रेस की ओर से विधानसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही खट्टर सरकार के पक्ष में 55 वोट पड़े.
स्प्रे से मिलेगी कोरोना को मात! भारत बायोटेक ने शुरू किया इंट्रानेसल वैक्सीन का ट्रायल
कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने वैक्सीन के तौर पर इंट्रानेसल वैक्सीन तैयार की है. यानी अब इंजेक्शन के बजाए नेसल स्प्रे से कोरोना से जंग जीती जाएगी. हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया है.