scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

संघ और भाजपा यूपी चुनाव से पहले कोई भी गड़बड़ नहीं होने देना चाहती है इसलिए CM योगी और डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या के बीच समन्वय बनाने का काम शुरू कर दिया है, CM योगी, आरएसएस के प्रचारकों के साथ केशव प्रसाद मौर्या के घर पहुंचे हैं...

Advertisement
X
CM योगी, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या के घर पर
CM योगी, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या के घर पर

भाजपा-संघ योगी और केशव प्रसाद मौर्या के बीच समन्वय की कोशिश में लगा हुआ है, मध्य प्रदेश सरकार पर महारिकॉर्ड के चक्कर में पिछले दिनों कम वैक्सीन लगाए जाने का आरोप आंकड़ों के अनुसार सही पाया गया है. फोन टेपिंग मामले में गहलोत के एक करीबी विधायक को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बुलाया है. दिल्ली हिंसा मामले में ACP संजीव को डिमोट कर दोबारा इंस्पेक्टर बना दिया गया है.डेल्टा प्लस वैरियंट पर वैक्सीन कितनी प्रभावी हैं इसे लेकर सरकार ने जवाब दिया है. इन्हीं पांच बड़ी खबरों को पढ़ें आज के न्यूजरैप में...

बीजेपी-संघ की 'समन्वय खीर' से सीएम योगी-केशव मौर्य के बीच मिठास घोलने की कवायद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पांच कालीदास मार्ग से करीब 120 मीटर की दूरी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बंगला सात कालीदास मार्ग है. इस दस कदम की दूरी को तय करने में सीएम योगी आदित्यनाथ को सवा चार साल लग गए. बहाना भले ही केशव मौर्य के पुत्र के विवाह के बाद भोज का था, लेकिन संघ और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने 'समन्वय खीर' के जरिए योगी-केशव के रिश्ते में मिठास घोलने का प्रयास किया है.

क्या MP में महारिकॉर्ड के चक्कर में वैक्सीनेशन के 4 दिन का डेटा रोका गया?

मध्य प्रदेश में 21 जून को 16 लाख 95 हजार लोगों को वैक्सीन लगीं, लेकिन इससे पहले के कुछ दिन के आंकड़े देखिए. 20 जून को सिर्फ 692 डोज मध्य प्रदेश में दी गई थी. उससे पहले 19 जून को 22,006 लोगों को वैक्सीन लगीं.18 जून को 14,862 लोगों को ,17 जून को 124,226 लोगों को वैक्सीन दी गई. मध्य प्रदेश के ये आंकड़े इस सवाल को जन्म देते हैं कि क्या पहले वैक्सीन लगाने की गति को 17 जून से 20 जून के बीच थोड़ा कम किया है?

Advertisement

फोन टैपिंग केसः क्राइम ब्रांच ने CM गहलोत के करीबी को दिल्ली तलब किया, जवाब आया- अभी बिजी हूं

राजस्थान में सियासी उठापटक के दौरान सुर्खियों में आया टेलीफोन टैपिंग का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जयपुर से विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले महेश जोशी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जयपुर के हवामहल से विधायक और विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के चीफ व्हिप महेश जोशी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के टेलीफोन टैप करने के मामले में दिल्ली तलब किया है.

दिल्ली हिंसा: ACP संजीव कुमार पर गिरी गाज, डिमोट कर बनाए गए इंस्पेक्टर

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में पिछले साल 2020 फरवरी में हुई हिंसा के समय करावल नगर के एसएचओ रहे एसीपी संजीव कुमार का डिमोशन कर दिया गया है. संजीव को डिमोट कर फिर से इंस्पेक्टर बनाया गया है. पुलिस हेडक्वॉर्टर से मिली सिफारिश पर उपराज्यपाल ने मुहर लगाई जिसे होम मिनिस्ट्री ने हरी झंडी दे दी है. संजीव कुमार एसीपी ऑपरेशंस शाहदरा के पद पर कार्यरत हैं.

क्या डेल्टा प्लस वैरिएंट से लड़ सकती हैं वैक्सीन, नए वैरिएंट के खिलाफ कोरोना टीका कितना प्रभावी?

ICMR के वैज्ञानिक कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के नए म्यूटेशन डेल्टा प्लस वैरिएंट के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं. एनआईवी पुणे में आईसीएमआर यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या भारत बायोटेक की कोवैक्सीन नए स्ट्रेन को न्यूट्रलाइज कर सकती है या नहीं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधि का कहना है कि वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ काम करती है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement