scorecardresearch
 

NewsWrap-पढ़ें, मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि ,''उत्तराखंड में आयोजित महाकुंभ सुपर स्प्रेडर के तौर पर उभर रहा है. कुंभ के आयोजन की अवधि पहले ही घटाकर एक महीने कर दी गई है. तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने हावड़ा में चुनावी रैली के दौरान कहा कि बंगाल की जनता ममता के पिछले 10 साल के धोखे का जवाब दे रही है.

Advertisement
X
देश में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे (सांकेतिक-पीटीआई)
देश में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे (सांकेतिक-पीटीआई)

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि ,''उत्तराखंड में आयोजित महाकुंभ सुपर स्प्रेडर के तौर पर उभर रहा है. कुंभ के आयोजन की अवधि पहले ही घटाकर एक महीने कर दी गई है. तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने हावड़ा में चुनावी रैली के दौरान कहा कि बंगाल की जनता ममता के पिछले 10 साल के धोखे का जवाब दे रही है. पढ़ें, मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. कोरोना: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- सुपर स्प्रेडर के तौर पर उभर रहा 'महाकुंभ', 4 हफ्ते अहम

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगाह किया है कि अगले चार सप्ताह कोरोना के लिहाज से काफी अहम रहने वाले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि ,''उत्तराखंड में आयोजित महाकुंभ सुपर स्प्रेडर के तौर पर उभर रहा है. कुंभ के आयोजन की अवधि पहले ही घटाकर एक महीने कर दी गई है. कुंभ तीन से चार महीने का होता है.''

2. परमबीर सिंह बनाम अनिल देशमुखः फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, HC के आदेश को चुनौती

महाराष्ट्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी करेंगे. दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ परमबीर सिंह के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है.

Advertisement

3. 'नंदीग्राम ही नहीं ममता से 'नंदी' भी नाराज हैं', हावड़ा की रैली में 'दीदी' पर पीएम का निशाना

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान टीएमसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ममता के पिछले 10 साल के धोखे का जवाब दे रही है. बंगाल के लोग टीएमसी सरकार की रंगदारी, सिंडिकेट और दमन से त्रस्त आ चुके हैं. 

4. Indian Railways: मुंबई से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, 7 अप्रैल से बुकिंग शुरू

Indian Railways: सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर, पटना से दरभंगा और पुणे से दानापुर के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेने चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों की बुकिंग 7 अप्रैल से शुरू होने जा रही है.

5. मुख्तार अंसारी को लेकर रोपड़ जेल से रवाना हुई UP पुलिस, कल सवेरे तक बांदा जेल पहुंचने के आसार

यूपी पुलिस के 150 सदस्य मुख्तार अंसारी की कस्टडी लेने के लिए रोपड़ पहुंचे. इन पुलिसकर्मियों में यूपी पीएसी की एक कंपनी भी शामिल है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 8 अप्रैल से पहले मुख्तार को यूपी पुलिस के हवाले करना है. 

 

Advertisement
Advertisement