scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें, सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए काम करेंगे. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी से मुलाकात की.

Advertisement
X
पांच बड़ी खबरें
पांच बड़ी खबरें

कोरोना वैक्सीन बनाने वाली भारतीय कंपनियां चीनी हैकर्स के निशाने पर हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए काम करेंगे. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी से मुलाकात की. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कांग्रेस ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है. और टीम इंडिया चौथे टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास कर रही है.

1. चीन हैकर्स ने भारतीय वैक्सीन निर्माताओं के IT सिस्टम को किया टारगेट, साइबर इंटेलिजेंस फर्म ने किया खुलासा

कोरोना वैक्सीन बनाने वाली भारतीय कंपनियां चीनी हैकर्स के निशाने पर हैं. भारत में कोरोना टीकाकरण के बीच भारतीय वैक्सीन निर्माताओं के आईटी (IT) सिस्टम को हैकर्स ने टारगेट किया. भारतीय वैक्सीन निर्माताओं के आईटी (IT) सिस्टम को हैक करने की कोशिश की गई. हैकिंग की ये कोशिश चीन समर्थित हैकर्स के एक ग्रुप ने की थी.

2. प्रशांत किशोर ने पकड़ी पंजाब की गाड़ी, एक रुपये की सैलरी पर बने CM अमरिंदर के सलाहकार

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए काम करेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है. सीएम अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी सार्वजनिक करते हुए लिखा, ''यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर ने मेरे प्रधान सलाहकार के तौर पर ज्वाइन किया है. पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने को तत्पर हूं!''

Advertisement

3. बंगाल: ममता से मिलकर ओवैसी पर बरसे तेजस्वी, कहा- बीजेपी को पहुंचा रहे मदद 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कोलकाता पहुंचे. यहां उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी से
मुलाकात की. इस बीच तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह विकास के मुद्दे पर बात नहीं करती है. आरजेडी नेता
ने कहा कि कम्यूनल ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़ने की जरूरत है.

4. असम चुनाव: पृथ्वीराज चव्हाण को कांग्रेस ने बनाया स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन, G-23 नेताओं में थे शामिल
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कांग्रेस ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने पृथ्वीराज चव्हाण को असम की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया है. G-23 के नेताओं में चव्हाण का नाम भी शामिल है. ऐसे में कांग्रेस द्वारा उन्हें स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने के बाद पार्टी में सियासी सरगर्मी बढ़ सकती है.

5. चौथे टेस्ट से पहले कैप्टन कोहली ने की इनकी तारीफ, जानें कौन हैं ये शख्स 

टीम इंडिया चौथे टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास कर रही है. टीम के अनुकूलन विशेषज्ञ निक वेब और सोहम देसाई खिलाड़ियों की फिटनेस पर काफी काम करते हैं. कप्तान विराट कोहली ने भी निक वेब और सोहम देसाई की तारीफ की है. कोहली ने सोशल मीडिया पर इन दोनों के साथ अपनी तस्वीर साझा की. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. चौथा और आखिरी टेस्ट 4 मार्च से खेला जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement