scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दावा किया है कि सोनिया गांधी ने उन्हें सॉरी कहा था. वहीं, अब पंजाब के नए सीएम के लिए सुनील जाखड़ का नाम चर्चा में है. रविवार से आईपीएल भी शुरू हो रहा है. जानें ऐसी ही 5 बड़ी खबरों के बारे में...

Advertisement
X
कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दावा किया है कि सोनिया गांधी ने उन्हें सॉरी कहा था. वहीं, अब पंजाब के नए सीएम के लिए सुनील जाखड़ का नाम चर्चा में है. रविवार से आईपीएल भी शुरू हो रहा है. टेरर मॉड्यूल को लेकर भी एक नया खुलासा सामने आया है. इसके अलावा आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

1. 'सोनिया गांधी बोलीं- आई एम सॉरी अमरिंदर', कैप्टन ने सुनाई उस फोन कॉल की पूरी कहानी

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मीडिया में आकर बताया कि इस्तीफा देने से पहले उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात हुई थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर उनसे 'आई एम सॉरी अमरिंदर' कहा, जब उन्होंने इस्तीफा देने की बात कही थी.

2. Punjab New CM: राहुल गांधी के करीबी सुनील जाखड़ हो सकते हैं पंजाब के नए मुख्यमंत्री, दो डिप्टी CM भी बनेंगे!

कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सुनील जाखड़ के रूप में पंजाब को अगला सीएम मिल सकता है. सुनील जाखड़ को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. जाखड़ पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके अलावा सोनिया गांधी की करीबी अंबिका सोनी का नाम भी चर्चा में है. इस बार पार्टी राज्य में दो डिप्टी सीएम भी रखेगी, जिसमें से एक दलित समुदाय और सिख समुदाय से होगा.  

Advertisement

3. Terror module case: प्रयागराज का परिवार निकला पूरी साजिश का मास्टरमाइंड, ऐसे बुना जाल

आईएसआई (ISI) और अंडरवर्ल्ड ने हाथ मिलाकर उत्तर प्रदेश और देश को दहलाने की जो साजिश रची उस साजिश का सेंटर प्रयागराज का एक परिवार निकला. प्रयागराज के करेली का रहने वाला यह परिवार ही इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसका एक सदस्य दुबई में काम कर रहा है. अब तक पकड़े गए सभी आरोपियों का कनेक्शन प्रयागराज की इसी फैमिली से ही निकला है. 

4. IPL: खिताब तक कैसे पहुंचेंगे रोहित-धोनी-कोहली..? पार्ट-2 में चुनौती है बड़ी

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है.  आईपीएल के दूसरे चरण से‌ आठों टीमों के पास अलग-अलग चुनौतियां हैं, जिनसे उन्हें निपटना होगा. जहां एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 2020 में यूएई के अपने प्रदर्शन को भुलाना चाहेगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सपना पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का होगा. जबकि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (MI) भी लगातार तीसरी बार खिताब जीतना चाहेगी. 

5. Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम दो हफ्ते से स्थिर, जानें अपने शहर में आज का रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज (रविवार) यानी 19 सितंबर, 2021 को भी स्थिर हैं. यह लगातार 14वां दिन है, जब तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आज यानी रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, डीजल के दाम भी 88.62 रुपये प्रति लीटर स्थिर हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement