बीजेपी की तरफ सीएम ममता बनर्जी का कथित ऑडियो क्लिप जारी किये जाने के बाद अब टीएमसी ने भी एक ऑडियो क्लिप रिलीज किया है. वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं. तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों के शोर के बीच द्रमुक पार्टी की युवा विंग के नेता उधयनिधि स्टालिन पर ईंट चोरी करने का आरोप लगा है.
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल के साथ ही अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या भी बढ़ रही है. पढ़ें, शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें..
बांग्लादेश में दिखा 'नेबरहुड फर्स्ट', पीएम मोदी ने शेख हसीना को सौंपी 109 एंबुलेंस, 12 लाख कोरोना वैक्सीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति के तहत बांग्लादेश को 109 एंबुलेंस और 12 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज सौंपीं. पीएम मोदी बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 2 दिन के लिए पड़ोसी देश की यात्रा पर हैं.
बंगाल चुनाव में 'ऑडियो वॉर', BJP के बाद अब TMC ने क्लिप जारी कर बोला जवाबी हमला
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान भी बीजेपी और टीएमसी में सियासी घमासान जारी है. बीजेपी की तरफ सीएम ममता बनर्जी का कथित ऑडियो क्लिप जारी किये जाने के बाद अब टीएमसी ने भी एक ऑडियो क्लिप रिलीज किया है. टीएमसी का दावा है कि इसमें BJP नेता मुकुल रॉय शिशिर बाजोरिया को बता रहे हैं कि कैसे चुनाव आयोग को प्रभावित किया जाए.
ममता बोलीं- बांग्लादेश जाकर बंगाल पर लेक्चर दे रहे PM मोदी, ये चुनाव के नियमों का उल्लंघन
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं. सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि ऐसे समय जब बंगाल में मतदान हो रहा है, पीएम बांग्लादेश दौरे पर जाते हैं. बांग्लादेश में वह पश्चिम बंगाल पर लेक्चर देते हैं. यह चुनाव नियमों का उल्लंघन है.
दिल्ली में बढ़ रहा संक्रमण, लेकिन 40 प्राइवेट अस्पतालों में एक भी कोरोना मरीज एडमिट नहीं
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल के साथ ही अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या भी बढ़ रही है. लेकिन दिल्ली के लगभग 40 ऐसे प्राइवेट अस्पताल भी हैं जहां एक भी कोरोना मरीज़ भर्ती नहीं है और इन अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित सभी बेड्स खाली हैं.
DMK नेता उधयनिधि स्टालिन ने एम्स से एक ईंट चुराई! BJP ने दर्ज कराई शिकायत
तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों के शोर के बीच भाजपा के एक कार्यकर्ता ने द्रमुक पार्टी की युवा विंग के नेता उधयनिधि स्टालिन पर ईंट चोरी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में भाजपा कार्यकर्ता ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि उधयनिधि ने एम्स मदुरै से एक ईंट चोरी की थी.