scorecardresearch
 

बांग्लादेश में दिखा 'नेबरहुड फर्स्ट', पीएम मोदी ने शेख हसीना को सौंपी 109 एंबुलेंस, 12 लाख कोरोना वैक्सीन

बांग्लादेश यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मोदी सरकार की 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति दिखी. पीएम मोदी ने आज बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को 109 एंबुलेंस सौंपे.

Advertisement
X
PM मोदी ने आज बांग्लादेश को 109 एंबुलेंस सौंपीं (ANI)
PM मोदी ने आज बांग्लादेश को 109 एंबुलेंस सौंपीं (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजादी के 50 साल होने पर पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा
  • पीएम ने बांग्लादेश को 12 लाख वैक्सीन डोज गिफ्ट की
  • बांग्लादेश PM हसीना ने मोदी को सोने-चांदी के सिक्के दिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति के तहत बांग्लादेश को 109 एंबुलेंस और 12 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज सौंपीं. पीएम मोदी बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 2 दिन के लिए पड़ोसी देश की यात्रा पर हैं.

बांग्लादेश यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मोदी सरकार की 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति दिखी. पीएम मोदी ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को 109 एंबुलेंस सौंपीं. इसके अलावा पीएम ने बांग्लादेश को 12 लाख कोरोना वैक्सीन डोज गिफ्ट कीं.

इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी को बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर जारी सोने और चांदी का एक-एक सिक्का भेंट किया. शेख हसीना ने बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर जारी किए गए चांदी का एक सिक्का भी सौंपा.

बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की पड़ोसी देश की यात्रा पर गए हैं. यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को पीएम मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई. आज शाम को ही पीएम स्वदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.

Advertisement

इससे पहले पीएम मोदी शनिवार को ओराकांडी के मतुआ समुदाय के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. ओराकांडी वही जगह है जहां मतुआ समुदाय के संस्थापक हरिशचंद्र ठाकुर का जन्म हुआ था. ओराकांडी में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं कई सालों से इस अवसर का इंतजार कर रहा था. बांग्लादेश की 2015 की यात्रा के दौरान मैंने ओराकांडी आने की इच्छा जाहिर की थी और वो इच्छा पूरी हो गई.'

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी एक साल से भी ज्यादा समय के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने बांग्लादेश के नेशनल डे कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सावर में शहीद स्मारक का भी दौरा किया था. दूसरे दिन पीएम मोदी ने काली मंदिर और बंगबंधु कॉम्प्लेक्स का दौरा किया. 

 

Advertisement
Advertisement