scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

असम के दरांग में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. 9 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. उधर, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद देश के कई साधु संत सहमे और डरे हुए हैं. आईए जानते हैं गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

असम के दरांग में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. 9 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. राहुल गांधी ने इस हिंसा को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उधर, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद देश के कई साधु संत सहमे और डरे हुए हैं. बिहार के बोधगया शंकराचार्य मठ के महंत रमेश गिरि ने कहा कि उनकी जान को खतरा है, इसी डर से वह मठ में नहीं रह रहे हैं. आईए जानते हैं गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

'प्रायोजित आग में जल रहा असम', दरांग हिंसा पर बोले राहुल गांधी

असम में एक बार फिर से बड़ा बवाल हुआ है. इस बार दरांग जिले के ढोलपुर गोरुखुटी गांव में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. 9 पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं. इस पूरे बवाल पर अब सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस हिंसा को राज्य प्रायोजित बताया है. वहीं, असम कांग्रेस ने इस मामले पर बीजेपी को घेरा है.

महंत नरेंद्र गिरि की मौतः डर के साए में हैं कई साधु संत, जानें क्या है बोधगया-वाराणसी कनेक्शन

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद देश के कई साधु संत सहमे और डरे हुए हैं. बिहार के बोधगया शंकराचार्य मठ के महंत रमेश गिरि ने कहा कि उनकी जान को खतरा है, इसी डर से वह मठ में नहीं रह रहे हैं. क्योंकि बोधगया शंकराचार्य मठ में जमीनी विवाद काफी सालों से चला आ रहा है, महंत नरेंद्र गिरि ने बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड को मठ के विवाद सुलझाने के लिए पत्र भी लिखा था.

Advertisement

नॉनस्टॉप: भारत में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है ISI, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट 

भारत में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है ISI, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट. टिफिन बॉक्स में IED के जरिए धमाकों की है साजिश. कई शहरों को निशाना बना सकते हैं आतंकी. त्यौहारों के वक्त पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर धमाकों की है साजिश, खुफिया अलर्ट के मुताबिक आतंकियों फंड. पंजाब के तरनतारन में टिफिन बम बरामद. आतंकी साजिश के अलर्ट को लेकर पुलिस सतर्क. ISI आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार आतंकी ओसामा के चाचा हुमैद को लेकर दिल्ली पुलिस यूपी रवाना.


क्रिकेट में पाकिस्तान का 'बहिष्कार', बौखलाए इमरान खान ने अपने खिलाड़ियों से की ये मांग

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की ओर से पाकिस्तान का दौरा रद्द किए जाने के बाद इमरान खान का ये देश क्रिकेट जगत में अलग-थलग पड़ चुका है. न्यूजीलैंड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज ना खेलने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की राह पर इंग्लैंड भी चल पड़ा और उसने अपनी महिला और पुरुष टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया.

तालिबान को इमरान खान ने चेताया, कहा- छिड़ जाएगा गृहयुद्ध

अफगानिस्तान में समावेशी सरकार को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तालिबान को चेताया है. इमरान खान ने कुछ समय पहले भी कहा था कि अफगानिस्तान में सरकार बनाने वाले तालिबान के लिए जरूरी है कि ये संगठन अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चले और एक समावेशी सरकार और समाज का निर्माण करे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement