काबुल से भारतीयों को लेकर मंगलवार सुबह एक वायुसेना का विमान उड़ा है. वहीं अफगानिस्तान के ताजे हालात को देखते हुए 320 से ज्यादा हिंदू-सिखों ने काबुल के गुरुद्वारे में शरण ली है. इधर यूपी के बागपत में जैन समाज के तीर्थयात्रियों की बस पर हमले के बाद, माहौल तनावग्रस्त हो गया है. मंगलवार से यूपी का विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. वहीं लॉर्ड्स में 7 साल बाद टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही है.
1. भारत ने अपने राजदूत को वापस बुलाया, 140 लोगों को लेकर रवाना हुआ विमान
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब पूरी दुनिया की नज़र वहां के हालातों पर टिकी है. भारत समेत अन्य देश अपने-अपने नागरिकों को बाहर निकालने की कोशिश में हैं. भारत ने बीते दिन भी कुछ लोगों को बाहर निकाला, आज भी यही मिशन जारी रहेगा.
2. तालिबान की वापसी ने बढ़ाई चिंता, काबुल के गुरुद्वारे में 320 से ज्यादा हिंदू-सिखों ने शरण ली
अफगानिस्तान (Afghanistan) में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. तालिबान (Taliban) के लौटते ही वहां हिंसक घटनाएं होने लगीं हैं. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर अफरा-तफरी मची हुई है. लोग जान बचाने के लिए किसी भी कीमत पर देश छोड़ने को तैयार हैं. इस बीच अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू और सिख परिवारों को भी अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. बताया जा रहा है कि काबुल स्थित एक गुरुद्वारे में 300 से ज्यादा हिंदुओं और सिखों ने शरण ली है.
3. यूपी: बागपत में जैन समाज के तीर्थयात्रियों की बस पर हमले के बाद तनाव
बागपत में जैन समाज के तीर्थयात्रियों की बस पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गाजियाबाद से आये जैन समाज के लोगों की बसों पर समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने पथराव करते हुए मारपीट की. वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है. जिसके चलते मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं एसपी ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
4. यूपी विधानसभा का सत्र आज से शुरू, योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष एकजुट
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है. 17 से 24 तक चलने वाले इस सत्र के दौरान सरकार सदन में इस वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. एक तरफ विधानसभा सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक हुई तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. ऐसे में यूपी विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं.
5. लॉर्ड्स में 7 साल बाद जीती टीम इंडिया, इन 6 टर्निंग प्वॉइंट से मैच का रुख पलटा
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. 7 साल बाद भारतीय टीम इस मैदान पर जीती है. लॉर्ड्स में भारत की ये तीसरी जीत है. इस मुकाबले में चार दिन के खेल में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिली, लेकिन पांचवें दिन के गेम में ऐसा टर्निंग प्वॉइंट आया कि भारत ने इतिहास रच दिया. 5वें दिन भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया. वहीं, जब गेंदबाजी की बारी आई तो भारतीय तेज आक्रमण के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस हो गए.