scorecardresearch
 

Weather Today: दिल्ली-हरियाणा-राजस्थान समेत इन राज्यों से मॉनसून की विदाई, जानें आज कहां-कहां बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों में पश्चिम उत्तर प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, मध्य प्रदेश के अतिरिक्त हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के बाकी हिस्सों, गुजरात के अधिक क्षेत्रों और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की निरंतर वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

देश के अलग-अलग हिस्सों से अब मॉनसून की विदाई होने लगी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पूरे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के बचे हुए हिस्सों से मॉनसून ने विदाई कर ली है. इसके अलावा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी मॉनसून की वापसी देखी गई है. आइए जानते हैं, देशभर में अब कैसा रहेगा मौसम.

अब इन राज्यों से विदा होगा मॉनसून

अगले दो से तीन दिनों में पश्चिम उत्तर प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, मध्य प्रदेश के अतिरिक्त हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के बाकी हिस्सों, गुजरात के अधिक क्षेत्रों और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की निरंतर वापसी के लिए मौसम संबंधी स्थितियां अनुकूल हैं. यह व्यवस्थित वापसी मॉनसून जीवनचक्र का एक विशिष्ट चरण है, जो कृषि योजना और जल संसाधन प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है.

दिल्ली के मौसम की जानकारी

Delhi weather update

दिल्ली के मौसम से अब बारिश गायब नजर आ रही है. हालांकि, मॉनसून की विदाई के साथ ही एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली के अधिकतम तापमान में बढ़त देखी जा रही है लेकिन न्यूनतम तापमान कम हो रहा है. यानी सुबह की ठंड और दिनभर में तेज गर्मी देखी जा रही है. इसके साथ ही नमी का स्तर ज्यादा होने से उमस भी हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है.

Advertisement

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement