scorecardresearch
 

बिहार मिशन पर पीएम मोदी, आज भव्य रोड शो, पटना में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा, सोमवार को तीन रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिनों के दौरे पर बिहार की राजधानी पटना जाएंगे जहां वो शाम में भव्य रोड शो करेंगे. इस रोड शो के लिए बिहार बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारी की है जबकि प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके बाद पीएम मोदी सोमवार को बिहार में एक के बाद एक तीन रैलियां करेंगे. रैलियों में जाने से पहले पीएम पटना साहिब गुरुद्वारा में भी मत्था टेकने जाएंगे.

Advertisement
X
पटना में आज पीएम मोदी का रोड शो
पटना में आज पीएम मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को पटना में एक रोड शो करेंगे जिसके बाद वो अगले दिन सोमवार को बिहार में ही अलग-अलग शहरों में तीन चुनावी रैलियां करेंगे. गांधी मैदान में साल 2013 में रैली के बाद प्रधानमंत्री मोदी की राजधानी पटना में यह पहला चुनावी कार्यक्रम है. हालांकि वो थोड़े दिनों पहले बिहार विधानसभा के एक समारोह के लिए यहां आधिकारिक दौरे पर आए थे लेकिन वो चुनावी कार्यक्रम नहीं था.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे शहर में अचूक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि किसी भी इलाके में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और रोड शो मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

रोड शो राज्य बीजेपी मुख्यालय से कुछ सौ मीटर की दूरी पर आयकर कार्यालय चौराहे से शुरू होगा और फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, कदम कुआं और साहित्य सम्मेलन जैसे भीड़ भरे इलाकों से गुजरते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक आकर समाप्त होगा.

रोड शो वाले मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और इस दौरान इलाके में सभी कमर्शियल दफ्तरों के कार्यालय बंद रहेंगे. एसएसपी ने कहा है कि कड़ी निगरानी रखने के लिए कई इमारतों की छतों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा.

Advertisement

बीजेपी ने की रोड शो की व्यापक तैयारी

वहीं बीजेपी नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह रोड शो इसलिए भी अहम है क्योंकि वोटिंग से ठीक एक दिन पहले राजधानी में इसका आयोजन हो रहा है और अगले दिन राज्यों की कई सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बीजेपी द्वारा लोगों से "द मोदी शो" में आने का आग्रह करने वाले पोस्टर और बिलबोर्ड अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं.

पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा,  'शहर के लोग प्रधानमंत्री के प्रति अपने अपार स्नेह के लिए जाने जाते हैं. हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे अपने घरों को फूलों से सजाकर बिहार में रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करें.'

रविवार को पटना में ही रुकेंगे पीएम मोदी

रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविशंकर प्रसाद भी शनिवार देर शाम बिहार के उपमुख्यमंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित अन्य लोगों के साथ सड़कों पर उतरे. वहीं पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता राम कृपाल यादव ने कहा, 'मैं पाटलिपुत्र का सांसद हो सकता हूं लेकिन मैं पटना साहिब का मतदाता हूं, प्रधानमंत्री की शहर यात्रा मेरे लिए गर्व की बात है.'

Advertisement

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री का राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम है. सोमवार को पीएम मोदी सुबह में प्रसिद्ध सिख गुरुद्वारा तख्त हरमंदिर साहब जाने का कार्यक्रम है, जहां गुरु गोबिंद सिंह का जन्म हुआ था और उन्होंने अपना बचपन बिताया था.

सोमवार को बिहार में तीन रैलियां करेंगे पीएम मोदी

इसके बाद, वो हाजीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, जहां भाजपा के सहयोगी चिराग पासवान मैदान में हैं, इसके अलावा मुजफ्फरपुर और सारण में भी वो दो चुनावी रैलियों में हिस्सा लेंगे जहां से पार्टी के दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी मैदान में हैं. उन्हें लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य कड़ी टक्कर दे रही हैं. मोदी पहले ही राज्य में सात चुनावी रैलियां कर चुके हैं. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें है जिस पर सातों चरणों में वोटिंग हो रही है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement