दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया माने जाने वाले जिओना चाना का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. चाना के परिवार में 38 पत्नियां और 89 बच्चे हैं. इतना लंबा परिवार होने के नाते वह मिजोरम में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थे.
मिजोरम के सीएम ने ट्वीट कर लिखा है, 'मिजोरम और बकटावंग तलंगनुम में उनका गांव, परिवार के कारण राज्य में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण बन गया था.' जिओना के परिवार की महिलाएं खेती करती हैं और घर चलाने में योगदान देती हैं. जिओना की सबसे बड़ी पत्नी मुखिया की भूमिका निभाती है और घर के सभी सदस्यों के कार्यों का बंटवारा करने के साथ ही कामकाज पर नजर भी रखती हैं.
Mizoram: Ziona Chana (76), believed to be the head of world's largest family with 38 wives and 89 children, passes away, as per CM Zoramthanga
— ANI (@ANI) June 13, 2021
"Mizoram and his village at Baktawng Tlangnuam has become a major tourist attraction in the state because of the family," the CM tweets pic.twitter.com/w94G16AKug
जिओना के निधन से परिवार में शोक के लहर दौड़ गई है. बताया जाता है कि जिओना अपने बेटों के साथ बढ़ई का काम करते थे. उनका परिवार मिजोरम में खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बकटावंग गांव में एक बड़े से मकान में रहता है. मकान में कुल सौ कमरे हैं.