कोरोना पॉजिटिव मंत्री की तस्वीर वायरल, अस्पताल में खुद लगा रहे पोछा
मिजोरम के ऊर्जा मंत्री 11 मई को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब अस्पताल के कोरोना वार्ड से लालजिरलियाना की एक तस्वीर सामने आई है.
कोरोना की भयावह त्रासदी पूरा देश झेल रहा है. किसी अस्पताल में बेड नहीं है तो कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है. अब इन तमाम खबरों के बीच एक तस्वीर सामने आई है जब कोरोना संक्रमित हुए एक मंत्री खुद अस्पताल में पोछा लगा रहे हैं.
एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम के ऊर्जा मंत्री आर लालजिरलियाना 11 मई को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड से लालजिरलियाना की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वे वार्ड में साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं.
इस फोटो को कई लोगों ने ट्वीट किया है. फोटो में दिख रहा है कि मंत्री अस्पताल की गाउन पहने हुए हैं और हाथ में पोछा लेकर अस्पताल के वार्ड का फर्श साफ कर रहे हैं. अस्पताल का नाम जोराम मेडिकल कॉलेज बताया जा रहा है.
Mizoram Minister Pu.R Lalzirliana who admitted to Zoram Medical College(ZMC) Aizawl, for covid treatment on 11th May, 2021 is seen here mopping the hospital floor.. p.c. @mizozeitgeist So inspiring pic.twitter.com/pCJ0MO4euP
पिछले दिनों आर लालजिरलियाना कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वे अस्पताल में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि इस तस्वीर पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि एक मरीज जब वार्ड में साफ-सफाई कर रहा तो अस्पताल प्रशासन कहां है.
Advertisement
फोटो वायरल होने के बाद लालजिरलियाना ने फोन पर पीटीआई को बताया कि फर्श पर पोछा मारने का मेरा मकसद नर्सों या डॉक्टरों को शर्मिंदा करना नहीं था, बल्कि मैं एक उदाहरण सेट करना चाहता था. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वीपर को बुलाया क्योंकि उनका कमरा थोड़ा गंदा हो गया था, लेकिन स्वीपर नहीं आ सका. इसके बाद उन्होंने ये काम खुद ही कर लिया.
मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सफाई करना, फर्श पोंछना या घर के काम करना मेरे लिए कोई नया काम नहीं है. मैं घर और अन्य जगहों पर ऐसा करता था जब ऐसा करने की आवश्यकता होती है.
लालजिरलियाना की पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव हैं. तीनों पहले होम आइसोलेशन में थे. इसके बाद लालजिरलियाना का ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
मंत्री ने बताया कि उन्हें दो दिनों के लिए मिनी-इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया और शुक्रवार को कोविड वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने कहा हम यहां ठीक हैं, मेडिकल स्टाफ और नर्स हमारी अच्छी देखभाल कर रहे हैं.
दिलचस्प बात ये है कि लालजिरलियाना इससे पहले भी अपनी सादगी के लिए चर्चा में रहे हैं. एक बार वे दिल्ली के मिजोरम हाउस में भी साफ-सफाई करने लगे थे, जो काफी चर्चा में रहा था. 71 वर्ष के लालजिरलियाना मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के नेता हैं और मिजोरम सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं.