मैक्सिको में भारतीय मूल की महिला ड्रग्स के बीच हुई गोलीबारी की चपेट में आ गई और अपनी जान गंवा दी. मृतका का नाम अंजलि रयोत है जो मूल रूप से हिमाचल की रहने वाली हैं. अंजलि कुछ दिन पहले ही अपने पति उत्कर्ष संग मैक्सिको आई थीं. वे अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए वहां पहुंची थीं. लेकिन इस दौरान वह ड्रग्स गैंग के बीच हुई शूटआउट की चपेट में आ गई और इसमें उन्होंने अपनी जान गंवा दी.
भारतीय मूल की महिला की मैक्सिको में मौत
अंजलि की मौत की घटना उसके परिवार वाले विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. हिमाचल में मौजूद उनका परिवार अब सिर्फ बेटी संग बिताए पुराने दिनों को याद कर रहा है. अंजलि के पिता के.डी रेयोत बताते हैं कि उनकी बेटी ने पिछले साल ही सोलन में उनके साथ तीन से चार महीने बिताए थे. वो एक डिप्लोमा करने के लिए कैलिफोर्निया से मुंबई आई थीं. कोर्स के खत्म होने के बाद वे हिमाचल चली गईं और फिर कुछ महीने अपने माता-पिता संग रहीं.
कैसे हुई ये पूरी घटना?
इसके बाद अंजलि वापस कैलिफोर्निया चली गईं और फिर अब अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए पति संग मैक्सिको पहुंची थीं. 22 अक्टूबर को अंजलि अपने पति संग ही थीं और मैक्सिको में डिनर करने गई थीं. लेकिन जैसे ही अंजलि ने एक स्टोर से आईसक्रीम खरीदी, वहां पर गोलीबारी शुरू हो गई. इसी गोलीबारी की चपेट में अंजलि आ गई और अपनी जान गंवा दी. अंजलि के पति उत्कर्ष ने इस घटना के बारे में अंजलि के भाई आशीष को बताया था जो शिकागो में रहते हैं. फिर आशीष ने हिमाचल में बैठे अपने परिवार को इस घटना की जानकारी दी.
जानकारी के लिए बता दें कि अंजलि लिंक्डइन कंपनी संग काम कर रही थी. इससे पहले कई साल उन्होंने याहू के साथ भी काम किया है. उनके पति अभी नेटफ्लिक्स में काम कर रहे हैं. वे वहां पर बतौर सीनियर मैनेजर काम कर रहे हैं.
क्या काम करती थीं पीड़िता?
अंजलि के पिता बताते हैं कि उनकी बेटी अपनी जॉब में तो शानदार काम कर ही रही थी, इसके अलावा वो एक ट्रैवल ब्लॉगर भी थीं. उन्हें हर जगह घूमने का खासा शौक था. उसी शौक ने उन्हें मैक्सिको भी पहुंचा दिया था. लेकिन वहां पर वे गोलीबारी का शिकार हुईं और अपनी जान गंवा बैठीं. अभी के लिए अंजलि का परिवार उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारी कर रहा है.