scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश-ओडिशा-छत्तीसगढ़ में गिरेंगे ओले! दक्षिणी राज्यों में सताएगी लू, जानें आज का मौसम

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 9 अप्रैल को ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है. वहीं, देश के दक्षिणी राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर क्या है अपडेट.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

भारत में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. एक तरफ देश के दक्षिणी राज्य लू की चपेट में हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 9 अप्रैल को ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है. 

देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 78 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में बना रहता है. वहीं, पूर्वी असम और आस-पास के इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

इसके अलावा आंतरिक ओडिशा से लेकर उत्तरी तमिलनाडु तक छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक तक ट्रफ/हवा का विच्छेदन औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है. 

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में दिन के समय तेज गर्मी पड़ रही है. हालांकि, देश की राजधानी का मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 11 से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 


IMD का अनुमान
देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी ओडिशा, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ में छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

इसके अलावा ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि की गतिविधियां भी संभव हैं. अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट हल्की बारिश संभव है और उसके बाद इसमें वृद्धि हो सकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement