scorecardresearch
 

तमिलनाडु में मंदिर उत्सव के दौरान 60 फीट ऊंचा रथ ढहा, नीचे दब गया युवक, Video

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही भक्तों ने रथ को घुमाने की कोशिश की, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और ऊपरी हिस्सा ढह गया. घटना में 30 वर्षीय विमलराज वेनमानी रथ के नीचे दब गए. मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement
X
तमिलनाडु में एक कार्यक्रम में रथ ढह गया.
तमिलनाडु में एक कार्यक्रम में रथ ढह गया.

तमिलनाडु के वेल्लोर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां मयना कोल्लई उत्सव के लिए बनाया गया 60 फीट ऊंचा रथ ढह गया. एक युवक नीचे दबने से जख्मी हो गया.

जानकारी के मुताबिक, मृतकों के सम्मान में मयना कोल्लई उत्सव मनाया जाता है. जश्न के लिए रथ तैयार किया गया था. इस रथ में पलारू नदी के किनारे अंगलापरमेस्वरी अम्मन की मूर्ति ले जाने की तैयारी थी.

'संतुलन बिगड़ा और ढह गया रथ'

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही भक्तों ने रथ को घुमाने की कोशिश की, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और ऊपरी हिस्सा ढह गया. घटना में 30 वर्षीय विमलराज वेनमानी रथ के नीचे फंस गए.

'घायल युवक को कराया अस्पताल में भर्ती'

आसपास खड़े लोगों ने किसी तरह विमलराज को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement