scorecardresearch
 

मणिपुर की हिंसा पर बीजेपी की केंद्र सरकार को अपनों ने घेरा, संघ और ABVP ने की ये डिमांड

वहीं बीजेपी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी मणिपुर हिंसा को लेकर बयान जारी किया है. ABVP ने छह अपहृत व्यक्तियों की क्रूर हत्याओं, सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा घरों को जलाने, ज़िरीबाम में पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों पर हमलों की कड़ी निंदा की है.

Advertisement
X
जिरीबाम जिले से लापता हुए 6 लोगों के शव मिलने के बाद भड़की हिंसा के बाद की तस्वीर
जिरीबाम जिले से लापता हुए 6 लोगों के शव मिलने के बाद भड़की हिंसा के बाद की तस्वीर

मणिपुर में हालात एक फिर बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले साल मई से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच भड़की हिंसा अभी तक जारी है. इस हिंसा की वजह से कई निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी इस हिंसा पर चिंता जाहिर की है.

RSS ने कहा, '19 महीने से जारी मणिपुर हिंसा का समाधान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा के कारण कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मणिपुर महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाकर उनकी हत्या करने के अमानवीय, क्रूर और निर्दयी कृत्य की कड़ी निंदा करता है.'

बयान में आगे कहा गया है, 'यह कृत्य कायरतापूर्ण है और मानवता और सह-अस्तित्व के सिद्धांतों के विरुद्ध है. केंद्र और राज्य सरकार को जल्द से जल्द चल रहे संघर्ष को "ईमानदारी से" हल निकालना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: मणिपुर: पिता की इमोशनल अपील के बाद भी नहीं पसीजे उग्रवादी, अगवा बच्चों समेत 6 को मार डाला

केंद्र और राज्य सरकार रही है विफल: ABVP

वहीं बीजेपी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी मणिपुर हिंसा को लेकर बयान जारी किया है. ABVP ने छह अपहृत व्यक्तियों की क्रूर हत्याओं, सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा घरों को जलाने, ज़िरीबाम में पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों पर हमलों की कड़ी निंदा की है.

Advertisement

ABVP ने कहा, '3 मई, 2023 से मणिपुर में चल रही हिंसा चरम पर पहुंच गई है. 6  निर्दोष नागरिकों का अपहरण कर उनकी जघन्य हत्या की गई है, जिसमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. इनमें एक सात महीने का शिशु भी शामिल है. यह कृत्य मानवता के बुनियादी सिद्धांतों को भी चुनौती देता है, जहां महिलाओं और बच्चों को पारंपरिक रूप से बख्शा जाता है.'

बयान में आगे कहा गया है, 'उग्र भीड़ द्वारा लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेताओं की संपत्तियों को नष्ट करना बेहद परेशान करने वाला है. हमारा मानना ​​है कि समय पर दखल देने से 6 लोगों की जान बचाई जा सकती थी. संबंधित अधिकारी अपने कर्तव्यों में विफल रहे हैं, और राज्य और केंद्र सरकारें मणिपुर में सुरक्षा और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने में विफल रही हैं.'

यह भी पढ़ें: मणिपुर के हालातों पर आज MHA की हाई लेवल मीटिंग, सुरक्षा एजेंसियों के चीफ से बात करेंगे अमित शाह

ABVP ने मणिपुर शांति और व्यवस्था बहाल करने, निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा और विफल प्रतिक्रिया के लिए जवाबदेही तय करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement